पत्नी-भाई और बेटे ने की हत्या : पहले हाथ-पैर तोड़ा, फिर दी तड़पन भरी मौत

अंबेडकरनगर : सात जन्मों तक साथ चलने की कसम खाने वाली पत्नी और दाहिने हाथ भाई के साथ ही पिता के बुढ़ापे की लाठी बनने वाला बेटा ही बाप के लिए काल बन गए। कलयुगी पत्नी, बेटे और भाई ने धन के लिए बेरहमी से पीटा और हाथ-पैर तोड़कर तड़फते हुए दम तोड़ने के लिए कमरे में बंद कर दिया। अपनों ने उसकी कराहना तक नहीं सुनी। बेटे के पैदा होने तथा प्रतिवर्ष जन्मदिन मनाने में हजारों रुपये जश्न में उड़ाता था। छोटे भाई का शौक पूरा करने के लिए वह मेहनत मजदूरी से लेकर किसी से भी लड़ने को तैयार रहता था। आज वही उसकी मौत चंद रुपये के लिए करने पहुंच गए।

रुपये के लालच में की हत्या

यह भी पढ़े - बलिया : युवक का शव पहुंचते ही मचा कोहराम

मृतक को पीएम आवास का पैसा मिला था। पत्नी-बच्चों को पक्का घर देने के लिए उसने 50 हजार रुपये में अपने खेत तक को गिरवी रखा था। यही रुपया उसकी मौत का कारण बना। रुपये की लालच में भीटी के गांव रानीपुर मोहन की रीता ने अपने बेटे आकाश और देवर जयकेश के साथ मिलकर अपने ही सुहाग हरिकेश मार डाला।

रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। यूं तो पति-पत्नी के विवाद की चिंगारी गत छह माह से सुलग रही थी, लेकिन किसी ने सपने में भी यह नहीं सोचा होगा कि विवाद हत्या तक पहुंच जाएगा। घटना के पीछे अन्य कारण की भी सुगबुगाहट तेज है। वादी ने घटना के पीछे प्रेम-प्रसंग तक का आरोप भी लगाया है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software