प्रभारी प्रधानाध्यापक को बीएसए ने किया सस्पेंड, अध्यापिका से अभद्रता का है आरोप

Aligarh News : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. राकेश कुमार सिंह ने खैर ब्लाक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक हरिदत्त शर्मा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। प्रभारी प्रधानाध्यापक पर विद्यालय की सहायक अध्यापिका के साथ अभद्रता करने का आरोप है। बीएसए ने यह कार्रवाई खंड शिक्षा अधिकारी की संस्तुति पर की है। 

बीएसए द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, प्रभारी प्रधानाध्यापक हरिदत्त शर्मा पर सहायक अध्यापिका से अभद्रता एवं मारपीट करने,  उपस्थिति पंजिका में उपस्थिति कई माह से अंकित न होने, मध्यान्ह भोजन वितरण सम्बन्धी अनियमिताएं, प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में दायित्व निर्वहन में लापरवाही, अक्षमता एवं संदिग्ध आचरण, कार्यस्थल पर सहकर्मी के साथ अभद्रता करने, विभागीय अनियमितताओं के दृष्टिगत अध्यापक तैनाती आचरण नियमावलही का उल्लंघन कर अनुशासनहीनता का आरोप है। 
 
बीएसए खंड शिक्षा अधिकारी की संस्तुति पर आरोपी प्रभारी प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उन्हें इस शर्त पर जीवन निर्वाह व अन्य भत्तों का भुगतान होगा, जब वे हर माह यह प्रमाण पत्र देंगे कि अन्य सेवायोजन, व्यापार वृत्ति व व्यवसाय में नहीं लगे हैं। निलंबन अवधि में वह अतरौली के प्राथमिक विद्यालय पौथी से संबद्ध रहेंगे।
Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software