- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- अलीगढ़
- प्रादेशिक शैक्षिक निपुण कार्यशाला में बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया समेत UP के 250...
प्रादेशिक शैक्षिक निपुण कार्यशाला में बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया समेत UP के 250 शिक्षक
अलीगढ़/बलिया : जिले के तीन शिक्षकों को अलीगढ़ में बेसिक शिक्षा विभाग अलीगढ़ व मिशन शिक्षण संवाद अलीगढ़ के संयुक्त तत्वधान में कल्याण सिंह हैबीटेट सेंटर में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने सभी जनपदों के 250 से अधिक शिक्षकों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
बलिया जनपद से सम्मानित होने वाले शिक्षक
बलिया जनपद से सम्मानित होने वाले शिक्षकों में प्रतिमा उपाध्याय (प्राथमिक विद्यालय अमृतपाली), उमेश सिंह (प्राथमिक विद्यालय करमपुर नवीन) व दिव्या पुरी (प्राथमिक विद्यालय पलटा) शामिल रहे, जिन्हें बेसिक बेसिक शिक्षा मंत्री ने सम्मानित किया। वहीं, शिक्षक जयप्रकाश चौबे एवं एआरपी सुहेल अहमद को भी मंच पर बीएसए डॉ. राकेश सिंह ने सम्मानित किया।
पीपीटी के माध्यम से बताई उपलब्धियां
कार्यशाला में विभिन्न जिलों से पहुंचे शिक्षकों ने अपने विद्यालय एवं जिले में चल रहे शिक्षा से संबंधित गतिविधियों को पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया। निपुण लक्ष्य प्राप्ति, उपस्थिति एवं ठहराव और प्रतियोगी परीक्षा में छात्रों की सफलता के लिए किए गए प्रयासों को एक दूसरे के साथ साझा किया।बलिया की राज्य पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका प्रतिमा उपाध्याय व शंकर रावत तथा अजीत सिंह आदि का मंच पर पीपीटी चलाया गया। प्रतिमा उपाध्याय ने बलिया की शिक्षा व्यवस्था पर व्यापक रूप से अपनी बातें रखी। सेमिनार में शिक्षा संबंधित गुणात्मक एवं सकारात्मक अनुभव को अपने विद्यालय एवं आगे बढ़ाने के लिए बलिया के प्रतिभागियों ने अपना संकल्प व्यक्त किया।
मंत्री को किया आमंत्रित
बलिया के शिक्षक उमेश सिंह व प्रतिमा उपाध्याय ने बीएसए डॉ. राकेश सिंह की उपस्थिति में बेसिक शिक्षा मंत्री को बलिया आगमन के लिए आमंत्रित किया।