- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- आगरा
- ताज सुरक्षा कर्मियों की आवभगत से गदगद हुईं विदेशी पर्यटक डेनिस विलियम, फतेहपुर सीकरी की घटना को भूल...
ताज सुरक्षा कर्मियों की आवभगत से गदगद हुईं विदेशी पर्यटक डेनिस विलियम, फतेहपुर सीकरी की घटना को भूल गईं
आगरा. आगरा के फतेहपुर सीकरी स्मारक में बुधवार को एक विदेशी महिला पर्यटक से अभद्रता की गई. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ इस घटनाक्रम से दुखी हुई महिला पर्यटक गुरुवार सुबह ताजमहल देखने पहुंची. तो ताज सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने विदेशी महिला पर्यटक की ऐसी आवभगत की, कि वह कल के पूरे मामले को भूल गई. और जब आगरा से वापस लौटी तो कहा कि अब मैं देश की एक अच्छी तस्वीर अपने जहन में लेकर वापस लौट रही हूं. आगरा में स्थित विश्व प्रसिद्ध स्मारक ताजमहल के साथ-साथ कई अन्य स्मारकों का दीदार करने के लिए तमाम देसी विदेशी पर्यटक आगरा पहुंचते हैं. बुधवार को भी इसी तरह अमेरिकी महिला पर्यटक डेनिस विलियम अपने दो साथी और गाइड के साथ फतेहपुर सीकरी स्मारक का दीदार करने पहुंची थी. लेकिन फतेहपुर सीकरी स्थित सीएनजी बस पार्किंग स्थल पर टिकट क्लर्क ने महिला पर्यटक से अभद्रता की. जिससे वह काफी दुखी हुई और उसने इसकी शिकायत दीवान ए आम स्थित टिकट विंडो पर की. इसके बाद एएसआई के संरक्षण सहायक दिलीप सिंह ने आगरा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को मामले से अवगत कराया.
डेनिस विलियम दो अमेरिकी मित्रों के साथ ताजमहल पहुंची
एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद ने बताया कि फतेहपुर सीकरी की घटना से विदेशी महिला पर्यटक काफी आहत थी. गुरुवार सुबह करीब 7 से 8 बजे के बीच महिला पर्यटक डेनिस विलियम अपने दो अमेरिकी मित्रों व गाइड के साथ ताजमहल का दीदार करने के लिए पहुंची थी. ऐसे में हमारी सुरक्षा टीम ने उनको ताजमहल पर बड़े अच्छे तरीके से रिसीव किया और उनके साथ ताजमहल के अंदर जाकर उन्हें भ्रमण भी कराया. जब तक महिला पर्यटक ताजमहल में रही हमारी सुरक्षा टीम भी उनके साथ मौजूद रही. इससे महिला पर्यटक को काफी सुखद एहसास हुआ. उन्होंने कहा कि फतेहपुर सीकरी में जो घटना मेरे साथ हुई. उसके बाद मुझे काफी दुखद एहसास हुआ था. लेकिन आज सुरक्षा टीम द्वारा मेरा स्वागत किया गया और बड़े अच्छे तरीके से मुझे ताजमहल का भ्रमण कराया गया. इससे मैं काफी खुश हूं. और अब मैं यहां से कुछ अच्छी यादें अपने साथ लेकर जा रही हूं.