- Hindi News
- Top News
- प्यार का खौफनाक अंजाम : बेटी को मार कर नदी में फेंका शव, ऐसे खुला राज
प्यार का खौफनाक अंजाम : बेटी को मार कर नदी में फेंका शव, ऐसे खुला राज
मुजफ्फरनगर : यहां हैरान करने वाली एक खबर सामने आई है। गांव गोयला में माता-पिता ने गला घोंट कर न सिर्फ बेटी की हत्या किया, बल्कि लाश को रतनपुरी के गांव इंचोड़ा के पास नदी में फेंक दिया। पुलिस ने शव को भनवाड़ा नदी से बरामद कर लिया है। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि अविवाहित बेटी के गर्भवती होने पर दंपती ने वारदात को अंजाम दिया।
शनिवार को पुलिस ने मेरठ से पीएसी के जवानों को वाटर बोट के साथ बुलवाया और गोताखोरों की मदद से शाम छह बजे मंडावली बांगर व भंदवाडा के जंगल की बीच स्थित काली नदी से शव बरामद कर लिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, युवती की हत्या गला घोंटकर की गई थी। ग्राम प्रधान की तहरीर पर पुलिस ने दंपती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
प्रधान धर्मपाल बालियान ने बताया, शुक्रवार को शख्स दिन में रेहड़ी में भूसे की तीन चार गठरी लेकर जंगल में गया। इस पर ग्रामीणों को शक हुआ था। थाना प्रभारी विनय शर्मा ने बताया, युवती की हत्या के मामले में माता-पिता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। आरोपी व्यक्ति की पुत्री को बहला-फुसला कर ले जाने के दो मामले शाहपुर थाने में दर्ज हैं। जिसमें दो आरोपी जेल में बंद हैं। मामला न्यायालय में विचाराधीन है। युवती का मेरठ के मवाना क्षेत्र निवासी युवक राहुल के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। एक साल पहले राहुल उसे भगा ले गया था। इसका मुकदमा शाहपुर थाने में दर्ज कराया गया था। पुलिस ने आठ माह पहले युवती को बरामद कर युवक को जेल भेजा था। राहुल अभी तक जेल में हैं। शनिवार को मुकदमे में युवती की गवाही होनी थी। वह प्रेमी के पक्ष में गवाही देना चाहती थी।