राजस्थान: 4921 फुट की ऊंचाई पर शेरगांव में पहली बार बना मतदान केन्द्र

जयपुर। राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में सुगम और समावेशी मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रदेश में दुर्गम, दूरदराज और कम आबादी वाले क्षेत्रों में भी निर्वाचन विभाग द्वारा मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे।

राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि कोई भी मतदाता मतदान केन्द्र तक पहुंच नहीं पाने के कारण मताधिकार से वंचित न रहे, इस दिशा में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विशेष तैयारियां की गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दुर्गम पहाड़ी इलाकों से लेकर, बहुत कम आबादी वाले मरुस्थलीय क्षेत्र में भी मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे।

यह भी पढ़े - राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तीखा हमला कहा मनोवैज्ञानिक रूप से फंस गए हैं…

 गुप्ता ने बताया कि सिरोही जिले के आबू-पिंडवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 4921 फुट की ऊंचाई पर स्थित शेरगांव के मतदाता इस वर्ष पहली बार अपने ही गांव में मतदान कर पाएंगे। मतदान दल फोरेस्ट गार्ड की मदद से घने जंगल में करीब 18 किलोमीटर तक पगडंडियों पर पैदल चल कर इस मतदान केन्द्र तक पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि यहां 117 मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्र बनाया गया है।

पहले शेरगढ़ के मतदाताओं को वोट देने के लिए दूरदराज के एक और उतरज गांव में मतदान केन्द्र तक आना होता था। इस बार, उतरज गांव में 238 मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्र बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बाड़मेर जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब स्थित बाड़मेर का पार गांव में महज 35 मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्र बनाया जा रहा है।

बाड़मेर जिले के ही एक अन्य गांव मंझोली में 49 मतदाताओं के लिए पहली बार मतदान केंद्र बनाया जा रहा है। इस बार इस गांव के मतदाताओं को वोट देने के लिए पांच किमी दूर नहीं जाना पड़ेगा। कांटल का पार गांव में 50 मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्र बनाया जा रहा है। गुप्ता ने बताया कि जैसलमेर के मेनाउ मतदान केंद्र पर केवल 50 मतदाता हैं। मतदान के दिन वहां टेंट में एक अस्थायी बूथ स्थापित किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि धौलपुर जिले के बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र में काली तीर मतदान केन्द्र भी पहली बार बनाया जाएगा। डांग क्षेत्र में स्थित इस मतदान केन्द्र पर 682 मतदाता हैं। पहले यहां के मतदाताओं को 7.5 किलोमीटर दूर स्थित मतदान केन्द्र पर जाना होता था। 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

लखनऊ:  मोहनलालगंज तहसील में सपा कार्यकर्ताओं ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रतिरोध प्रदर्शन कर तहसीलदार को दिया ज्ञापन लखनऊ: मोहनलालगंज तहसील में सपा कार्यकर्ताओं ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रतिरोध प्रदर्शन कर तहसीलदार को दिया ज्ञापन
लखनऊ: मोहनलालगंज तहसील परिसर में समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय महासचिव मनोज पासवान के नेतृत्व में तहसील परिसर में वीरांगना...
बहराइच: अब तो सपाई सभासद भी जानकारी देने से काट रहें कन्नी
बलिया : घर में घुसकर दबंगई... मां-बेटे को पीटा, चार पर मुकदमा
अंबेडकरनगर: मुठभेड़ में चार अंतर्जनपदीय गौ तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो फरार
Kanpur Suicide: पत्नी की बीमारी से दुखी बुजुर्ग ने जान दी...तीन साल से कैंसर की बीमार से पीड़ित महिला
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software