बिहार: छपरा में बड़ा हादसा, सरयू नदी में नाव पलटने से दो की मौत, पांच अन्य लापता

छपरा। बिहार के सारण जिले में बुधवार शाम को सरयू नदी में एक नाव के पलट जाने से दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि पांच अन्य व्यक्ति लापता हैं। सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि घटना बुधवार शाम करीब 6.30 बजे हुई जब 18 लोगों को ले जा रही एक नाव मांझी प्रखंड अंतर्गत मटियार घाट के पास सरयू नदी में पलट गई।

उन्होंने कहा कि दो महिलाओं के शव नदी से बाहर निकाल लिए गए हैं। मृतकों की पहचान फूल कुमारी और छठिया देवी के रूप में की गई है। दोनों मटियार गांव से थीं। जिलाधिकारी ने बताया कि इस हादसे में लापता पांच लोगों की तलाश की जा रही है । उन्होंने बताया कि नौका पर सवार अन्य व्यक्ति तैरकर सुरक्षित नदी से बाहर निकल आए थे।

यह भी पढ़े - दोस्त संग मिलकर महिला सिपाही ने एसआई को कार से रौंदा, पढ़ें दर्दनाक हत्या की खौफनाक दास्तां

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software