किसानों, महिलाओं और युवाओं के भविष्य का चुनाव : कमलनाथ

मंदसौर। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि प्रदेश का आने वाला चुनाव किसानों, महिलाओं और युवाओं के भविष्य का चुनाव है कि वे आने वाली पीढ़ी को किस तरह का प्रदेश सौंपना चाहते हैं। श्री कमलनाथ ने यहां पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ये बात कही।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर नौजवानों को रोजगार, 100 यूनिट बिजली मुफ्त, किसानों को पांच हार्स पावर बिजली फ्री देने का काम करेंगे। मंदसौर में किसान आंदोलन के समय पर हुए मुक़दमे वापस लेने का काम कांग्रेस सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने संतरे पर भी कर लगाया हुआ है।

यह भी पढ़े - बहन ने भाई को उतारा मौत के घाट, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

इतना कर लेने के बाद भी प्रदेश की अर्थव्यवस्था चौपट है। उन्होंने भाजपा सरकार पर कोरोना में ऑक्सीजन घोटाला करने का भी आराेप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने माफियाओं के खिलाफ युद्ध लड़ा, शुद्ध के लिए युद्ध लड़ा, क्योंकि प्रदेश की पहचान माफिया राज से या मिलावट से नहीं होनी चाहिए। 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software