- Hindi News
- Top News
- बिहार: पत्नी ने पति की मौत के बाद खोली प्रेम प्रसंग की पोल, रेलवे ट्रैक पर कुंवारी प्रेमिका की भी मि...
बिहार: पत्नी ने पति की मौत के बाद खोली प्रेम प्रसंग की पोल, रेलवे ट्रैक पर कुंवारी प्रेमिका की भी मिली लाश
बिहार में एक प्रेमी जोड़े ने खौफनाक कदम उठाया और दोनों ने एकसाथ खुदकुशी कर ली. जमुई में जब शादीशुदा प्रेमी और एक कुंवारी प्रेमिका के प्रेम प्रसंग में जब अड़चन आयी तो दोनों ने एक साथ ट्रेन से आगे कूद कर अपनी जान दे दी. मंगलवार को झाझा-जसीडीह रेलखंड पर दूधीजोर-शक्तिघाट के पास रेलवे लाइन से दोनों का क्षत-विक्षत अवस्था में शव बरामद किया गया. घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. मौके पर लोगों की भीड़ लग गयी. शव के पास से मिले आधार कार्ड से दोनों की शिनाख्त हो पायी. मृतक प्रेमी लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के चिनबेरिया गांव निवासी मोहन रविदास का 23 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार दास है, वहीं मृतका गिद्धौर थाना क्षेत्र के गुगुलडीह गांव निवासी 20 वर्षीय लड़की है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया..
शादीशुदा था मृतक प्रमोद, कुंवारी थी मृतका बबीता
प्रमोद का शव मिलने की सूचना पर उसकी पत्नी संगीता कुमारी झाझा थाने पहुंची. उसका रो-रोकर हाल बेहाल था. मौके पर संगीता कुमारी ने बताया कि मेरी शादी 6-7 वर्ष पूर्व प्रमोद से हुई थी. कुछ दिनों के बाद हमलोग हरियाणा चले गये और वहीं एक फैक्ट्री में रहते थे. 2022 मई में प्रमोद मुझे छोड़कर बिहार आ गये और उसके बाद मेरे पास वह लौटकर नहीं आये. इसी बीच पता चला कि एक कुंवारी लड़की के साथ उनका प्रेम -प्रसंग चल रहा है. इस बात को लेकर पंचायत भी हुई, बांड भी भरा गया. थाने में मामला भी दर्ज किया गया. पंचायत में फैसला हुआ कि दोनों अलग हो जाएं. इस दौरान प्रमोद कुमार से अपनी पत्नी को मुआवजा के रूप में डेढ़ लाख रुपये देने के लिए बांड भराया गया. अचानक वह परसों घर आये. सोमवार को घर से मुझे बाइक पर बैठाकर अपनी बहन के यहां हरला गांव लाकर छोड़ दिया और अकेले चले गये. इसके बाद कुछ पता नहीं चला. संगीता कुमारी ने बताया कि हमें छोड़ने के बाद वे कहां रहते थे, इसकी जानकारी मुझे कभी नहीं दी. मुझे चार साल की एक पुत्री भी है. अब हम किसके सहारे रहेंगे. मृतक की पत्नी संगीता कुमारी ने पुलिस से न्याय की मांग की.
रेलवे यार्ड के पूर्वी भाग से पुलिस ने बरामद की एक पल्सर बाइक
झाझा रेलवे स्टेशन के पूर्वी अप यार्ड के पास से प्रभारी थानाध्यक्ष विजय कुमार, पुलिस पदाधिकारी कुंज बिहारी, आरपीएफ पदाधिकारी आरके तिवारी ने एक पल्सर बाइक बी 46 एम 5696 बरामद की है. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि संभवतया मृतक प्रमोद कुमार अपनी प्रेमिका को इसी बाइक पर बैठाकर लाया और बाइक को यहां छोड़ने के बाद घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने बाइक जब्त कर ली है.
ढाई घंटे ट्रेनों का परिचालन रहा बाधित
प्रेमी युगल के आत्महत्या करने के बाद ढाई घंटे तक पटना-हावड़ा मुख्य रेलवे खंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. इसे लेकर यातायात निरीक्षक रवि गुप्ता ने बताया कि सुबह 5:00 बजे टाटानगर-थावे एक्सप्रेस गुजरी. इसके बाद 6:00 बजे दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस गुजरी. 6:10 में सूचना मिली कि एक युवक- युवती का शव ट्रैक के पास पड़ा हुआ है. इसके बाद परिचालन बाधित हो गया. उन्होंने बताया कि इस दौरान पुरी-पटना एक्सप्रेस नरगंजों में खड़ी रही. हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस घोरपारण, हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस सिमुलतला स्टेशन पर खड़ी रही. सभी ट्रेन 8:00 बजे के बाद झाझा स्टेशन आयी. उन्होंने बताया कि इस दौरान लगभग ढाई घंटे तक परिचालन बाधित रहा.
प्रमोद का बबिता के साथ कई सालों से था प्रेम संबंध
प्रमोद कुमार दास तथा उक्त लड़की के बीच सालो से प्रेम संबंध चल रहा था. प्रमोद शादीशुदा था उसे एक लड़की भी है. प्रेम संबंध को लेकर मामला थाने तक भी गया हुआ था. वहां मामले को आपस में सलटा लिया गया था. बहुत दिनों तक सबकुछ ठीकठाक चला. इसके बाद अचानक दोनों ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली.