- Hindi News
- Top News
- Australia vs Netherlands: ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को 309 रन से रौंदा, मैक्सवेल ने जड़ा टूर्नामेंट का...
Australia vs Netherlands: ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को 309 रन से रौंदा, मैक्सवेल ने जड़ा टूर्नामेंट का सबसे तेज शतक
नई दिल्ली। नीदरलैंड को विश्व कप मैच में रिकॉर्ड 309 रन से हराने वाली आस्ट्रेलियाई टीम ने कई रिकॉर्ड तोड़े जिनमें ग्लेन मैक्सवेल ने टूर्नामेंट का सबसे तेज शतक जड़ा । आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 399 रन बनाये । जवाब में डच टीम 21वें ओवर में 90 रन पर आउट हो गई । इनमें से कुछ नये रिकॉर्ड इस प्रकार है । 1 . यह विश्व कप में रनों के अंतर से सबसे बड़ी और वनडे क्रिकेट के इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी जीत है ।
5 . मार्क वॉ (1996) , रिकी पोंटिंग (2003) और मैथ्यू हेडन (2007) के बाद डेविड वॉर्नर विश्व कप में लगातार दो शतक जमाने वाले आस्ट्रेलिया के चौथे बल्लेबाज बन गए । 6 . वॉर्नर ने आस्ट्रेलिया के लिये सर्वाधिक छह विश्व कप शतक जमा लिये हैं । उन्होंने रिकी पोंटिंग (पांच) को पछाड़ा और सचिन तेंदुलकर की बराबरी की । 7 . भारत में विश्व कप के मैच में यह आस्ट्रेलिया का सर्वोच्च स्कोर है और विश्व कप में दूसरा सर्वोच्च स्कोर है ।