- Hindi News
- Top News
- राजस्थान चुनाव: उदयपुर जिले में होम वोटिंग के तहत 3737 ने किया मतदान
राजस्थान चुनाव: उदयपुर जिले में होम वोटिंग के तहत 3737 ने किया मतदान
उदयपुर। राजस्थान विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत होम वोटिंग के तहत उदयपुर जिले में अब तक 3737 चिन्हित वरिष्ठजन और दिव्यांगजन अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके हैं। होम वोटिंग प्रकोष्ठ प्रभारी कुशल कोठारी ने बताया कि होम वोटिंग के द्वितीय चरण के तहत सोमवार को मतदान दलों ने प्रथम चरण में घर से अनुपस्थित मिले मतदाताओं के घरों पर दोबारा दस्तक दी।
अब यह मतदाता बूथ पर जाकर भी वोटिंग नहीं कर पाएंगे। वहीं जिले में अब मात्र 19 मतदाता ऐसे शेष हैं, जिनके घर पर टीम दूसरे चरण में मंगलवार को पहुंचेगी और मतदान के लिए उनके पास यह अंतिम अवसर होगा। भारत निर्वाचन आयोग ने पहली बार अनिवार्य सेवा से जुड़े कार्मिकों के लिए रिटर्निंग अधिकारी मुख्यालय पर स्थापित किए गए बूथों पर मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई है। पहले दिन जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 45 कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट से अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। उल्लेखनीय है कि जिले में अनिवार्य सेवाओं से जुड़े 258 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए आवेदन किया है।