Lava Storm 5G Launch Date in India, इतने कम कीमत पर लॉन्च होगा Lava का ये धांसू फोन, देखें फीचर्स

Lava Storm 5G Launch Date in India: लावा स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लॉन्च करने वाला है। अपना एक और धमाकेदार स्मार्टफोन हाल ही में कंपनी ने Lava Yuva 3 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इस फोन के सफल लॉन्च के बाद अब Lava अपने नए स्मार्टफोन Lava Storm 5G को लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। ये फोन जल्द ही भारतीय बाजार में देखने मिल जायेगा। आज के इस ख़बर में आपको Lava Storm 5G से जुड़ा हर जानकारी मिलने वाला है।

Lava Storm 5G Display

Lava के आगामी स्मार्टफोन Lava Storm 5G में आपको काफी बढ़िया डिस्पले स्क्रीन मिलने वाला है। इस फोन में 6.78 इंच का बड़े साइज में IPS LCD डिस्पले स्क्रीन दिया गया है। जिसका रेजोल्यूशन 1080×2460 और पिक्सल डेंसिटी (396 PPI) का है। इसके अलावा 120Hz का रिफ्रेश रेट भी मौजूद है। और पंच होल डिस्पले स्क्रीन का सुविधा भी मिल रहा है।

यह भी पढ़े - iPhone 16 सीरीज हुई लॉन्च, मिलेगा बिल्कुल नया डिजाइन, जानिए कीमत

Lava-Storm-5G-Camera-1024x576

Lava Storm 5G Camera

Lava के इस नए स्मार्टफोन में कैमरा भी काफी जबरदस्त लेवल का देखने को मिल जायेगा। Lava Storm 5G में 50MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा एलईडी फ्लैशलाइट भी शामिल है। इस फोन में एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट मिल रहा है। साथ ही कुछ AI फीचर भी मिल जायेंगे। वहीं सेल्फी में आपको 16MP का वाइड एंगल कैमरा सपोर्ट के साथ स्क्रीन फ्लैशलाइट भी मिल जायेगा। सेल्फी कैमरे की मदद से एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेंगे।

Lava Storm 5G Processor

Lava Storm 5G में लावा स्मार्टफोन कंपनी ने काफी बेहतरीन प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। इस फोन में आपको MediaTek Dimensity 6080 का प्रोसेसर मिल रहा है। जो की एक लेटेस्ट पावरफुल प्रोसेसर है। और ये प्रोसेसर 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है।

Lava-Storm-5G-Display-1024x576

Lava Storm 5G Battery & Charger

Lava के इस आने वाले स्मार्टफोन में बैटरी लाइफ भी अच्छा खासा दिया गया है। इस फोन में 5000 mAh का बड़ा बैटरी मिल रहा है। और चार्जिंग के लिए। 33W का चार्जर USB Type-C के साथ मौजूद है। इस फोन को 0% से लेकर 100% तक चार्ज होने में लगभग 80 मिनट का समय लगता है। एक बार फुल चार्ज होने पर 12 से 13 घंटे तक इस फोन को यूज कर सकते हैं।

Lava Storm 5G Launch Date in India

Lava का नया स्मार्टफोन Lava Storm 5G आज लॉन्च हो जायेगा। Lava स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के X हैंडल Lava Mobiles पर एक टीचर पोस्ट हुआ है। और ये लिखा है की ये फोन आज 22 दिसंबर 2023 को 12:00 लॉन्च हो जायेगा।

Lava Storm 5G Price in India

Lava का ये नया स्मार्टफोन Lava Storm 5G बहुत ही कम बजट में मिलने वाला है। ये फोन मात्र 11,999 रुपए में लॉन्च होगा। Lava का ये स्मार्टफोन आज लॉन्च हो जायेगा। और 28 दिसंबर को अमेजॉन पर इस फोन को आप 11,999 रुपए में खरीद पाएंगे।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software