- Hindi News
- स्पेशल स्टोरी
- दिल्ली मेट्रो में प्रेमी जोड़े की शर्मनाक हरकत, प्रेमिका के मुंह में भरा दूध, फिर चम्मच से निकालकर प...
दिल्ली मेट्रो में प्रेमी जोड़े की शर्मनाक हरकत, प्रेमिका के मुंह में भरा दूध, फिर चम्मच से निकालकर पी लिया, देखें वीडियो
वायरल वीडियो। दिल्ली मेट्रो में एक कपल की शर्मनाक हरकत फिर सामने आई है, जिसका सोशल मीडिया पर जमकर वीडियो वायरल हो रहा है। इस बार प्रेमी जोड़े का बेहद घिनौना वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखकर हर कोई अपना माथा पीटने लगता है, और कमेंट करता नजर आ रहा है।
True love pic.twitter.com/ob2P7Ubhsy — desi mojito 🇮🇳 (@desimojito) October 23, 2023
दरअसल, यह वायरल वीडियो दिल्ली मेट्रो में बनाया गया है। जो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें पहले प्रेमी अपनी प्रेमिका के मुंह में कोल्ड ड्रिंक डालता है, इसके बाद प्रेमिका अपने मुंह से प्रेमी के मुंह में डाल देती है। यह खिनौनी हरकत कपल कई बार करता है। जिससे मेट्रो के यात्रियों का मूड खराब करने के बाद इस कपल ने एक और वीडियो सूट किया है। जिसे देखकर लोग माथा पकड़ लेते हैं।
इस कपल ने दूसरा वीडियो दिल्ली के कनॉट पैलेस की मार्केट में बनाया है। जिसमें प्रेमी पहले अपनी प्रेमिका के मुंह में थैली से दूथ डालता है। इसके बाद चम्मच से निकालकर पी जाता है। वारयल वीडियो बेहद घिनौना लगता है, जिसे देखकर लगता है आखिर लोग इस तरह की हरकतें कैसे कर लेते हैं। इन वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।