सड़क पर स्पोर्ट बाइक से लड़की ने किया जबरदस्त स्टंट, Video वायरल

Viral Video News : सड़क या सार्वजनिक स्थान पर स्टंट कानूनन अपराध है। बावजूद इसके बाइक्स स्टंट आजकल फैशन बनता जा रहा है। बाइक्स स्टंट का एक Video सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल Video में एक लड़की स्पोर्ट बाइक में जबरदस्त स्टंटस कर रही है। वीडियो में आप देख सकते हैं एक लड़की, सुपर बाइक (Girl stunt on super bike) पर ऐसा स्टंट मारती नजर आ रही है, जिसे देखकर अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा। इंस्टाग्राम अकाउंट @biker__boy44 पर इस Video को पोस्ट किया गया है, जो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक लड़की दिख रही है, जो रोड पर गजब तरह का स्टंट (Girl stunt video) करती नजर आ रही है।

https://www.instagram.com/reel/CzG5v2WKUDM/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software