जयमाला लेकर दूल्हे पर कूद पड़ी दूसरी लड़की, हिल गई पूरी बारात 

Bride Groom Video : शादी-विवाह से जुड़े एक से बढ़कर एक वीडियो आपने अभी तक देखे होंगे। कभी दूल्हा-दुल्हन की ग्रैंड एंट्री आपने देखी होगी तो कभी शादी में एक्स गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड का आ जाना भी आपने जरूर देखा होगा। लेकिन ये कभी नहीं देखा होगा कि शादी किसी और की हो रही हो, मगर दूल्हे को पाने की चाहत किसी दूसरी लड़की में हो। एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें दूसरी लड़की दूल्हे को अपना बना लेना चाहती है। उसके लिए उसने जो कदम उठाया वो सही मायने में आपके होश फाख्ता कर देगा।

दूल्हे के गले में जयमाला डालने लग लड़की
सोशल मीडिया पर हर ओर छाए इसी वीडियो में आपको नजर आएगा कि मंडप में शादी हो रही है। दूल्हा-दु्ल्हन के घरवाले सहित उनके नाते रिश्तेदार भी मौके पर मौजूद हैं। पंडितजी धीरे-धीरे सारी रस्में पूरी करवा रहे हैं। अब दूल्हा अपनी दुल्हन की मांग में सिंदूर भरने के लिए उठता है, लेकिन उसे क्या पता था एक दूसरी लड़की भी उस पर नजरें गड़ाए खड़ी है। जैसे ही वो दूल्हे को उठता हुआ देखती है, हाथों में जयमाला लेकर उसकी ओर छलांग लगा देती है। वो चाहती थी कि किसी तरह उसकी शादी दूल्हे से हो जाए। मगर उसकी टाइमिंग गलत हो जाती है और वो मुंह के बल गिर जाती है।

लड़की के इस कदम को देख दूल्हा सहित शादी में मौजूद सारे मेहमान चौंक गए। कुछ लोग उसे देखकर हंस रहे थे तो कुछ लोग अचरज भरी निगाहों से उसकी ओर देख रहे थे। लड़की ने जिस तरह की हरकत की वैसा आमतौर पर कहीं नजर नहीं आता है। हालांकि, यह नजारा किसी प्रैंक का हिस्सा भी हो सकता है। इसे prachi___varma143 नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है। इस पर रिएक्शन भी खूब आने लगे हैं।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software