Aaj Ka Rashifal 19 अक्तूबर 2023: मेष, कर्क, सिंह, तुला, कुंभ राशि वालों को धन लाभ के योग, आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 19 अक्तूबर 2023: मेष, कर्क, सिंह तुला, कुंभ राशि वालों को धन लाभ के योग, आज का राशिफल

  • मेष:- जमीनी विवाद से छुटकारा मिलेगा, आपसी प्रेम बढ़ेगी. आपके कार्य से सामाजिक लोकप्रियता बढ़ेगी. तन, मन, धन से किए गए कार्यों में सफलता मिलेगी एवं एक अच्छे लोगों से मुलाकात होगी.

    यह भी पढ़े - आज का राशिफल 19 सितंबर 2024, इस राशि के जीवन में बहार रहेगी

    शुभ अंक-4 शुभ रंग- आसमानी

  • वृष:- मन शांत रहेगा, आपके चारों तरफ अनुकूल वातावरण होगा. किसी सच्चे मित्र से मिलने का सौभाग्य प्राप्त होगा. शत्रु से सावधान रहें. किसी भी कार्य को करने की सूचना अपने सगे संबंधियों को जरूर दें.

    शुभ अंक- 4 शुभ रंग- हरा

  • मिथुन:- आज आपका मन प्रफुल्लित रहेगा, व्यावहारिक एवं सैद्धांतिक ज्ञान की प्राप्ति होगी. नई-नई बातों को सीखने का अवसर मिलेगा. किसी भी बड़े कार्य करने से पहले अपने संबंधियों से बात विमर्श जरूर कर लें.

    शुभ अंक- 8 शुभ रंग- सफेद

  • कर्क:-धन की प्राप्ति होगी, अध्ययन अध्यापन में मन लगेगा, व्यक्तिगत जीवन सुख में व्यतीत होगा. सड़कों पर गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतें. मन में नई-नई इच्छा है जाहिर होगी एवं नई-नई बात तो को जानने का अवसर प्राप्त होगा.

    शुभ अंक - 9 शुभ रंग - लाल

  • सिंह:- जीवन में सुख की अनुभूति होगी, रुके हुए कार्य में प्रगति होगी. किसी अपनों से मनमुटाव हो सकता है. धन की प्राप्ति होगी, सोचे हुए कार्य पूर्ण होगा. व्यापारिक गतिविधियां तेज होगी. अपने पिता का ध्यान रखें एवं समय से उनका उपचार करवाएं.

    शुभ अंक- 9 शुभ रंग - ग्रे

  • कन्या:- आज के दिन सभी मनोरथ सिद्ध होंगे. नई नई चीजों को सीखने की ललक बढ़ेगी. चिंता मुक्त रहेंगे, प्रगति के क्षेत्र में तेजी के साथ बढ़ने का मौका मिलेगा. नए-नए जगहों पर जानने का अवसर प्राप्त होगा.

    शुभ अंक - 1 शुभ रंग - ब्लू

  • तुला:- जीवन में सुख की अनुभूति होगी, रुके हुए कार्य में प्रगति होगी. किसी अपनों से मनमुटाव हो सकता है. धन की प्राप्ति होगी, सोचे हुए कार्य पूर्ण होंगे. व्यापारिक गतिविधियां तेज होंगी. अपने पिता का ध्यान रखें एवं समय से उनका उपचार करवाएं.

    शुभ अंक -6 शुभ रंग - नारंगी

  • वृश्चिक:- आज आपकी सभी इच्छाएं पूर्ण होंगी. आपके स्वभाव में परिवर्तन होगा, हर तरफ से खुशी की खबर मिलेगी. किसी भी कार्य को लगन पूर्वक करें, सफलता जरूर मिलेगी. कार्य में आलस्य न करें.

    शुभ अंक -3 शुभ रंग - ग्रे

  • धनु:- अच्छे भोजन करने का अवसर प्राप्त होगा. सभी इच्छाएं पूर्ण होंगी, व्यवहारिक सोच में वृद्धि होगी. शुद्ध भोजन ग्रहण करें, फल, फूल, साग, सब्जी का सेवन करें. स्वादिष्ट भोजन कम से कम करें.

    शुभ अंक -2 शुभ रंग - नीला

  • मकर:- सभी कष्टों से छुटकारा मिलेगा, मानसिक तनाव से मुक्त रहेंगे. पारिवारिक सुख बढ़ेगा, किए गए कार्यों में सफलता हासिल होगी. मन संतुष्ट रहेगा, स्वादिष्ट भोजन मिलेगा. अवसर को हाथ से नहीं जाने दें. नहीं तो आगे पछताना पड़ सकता है.

    शुभ अंक -9 शुभ रंग - काला

  • कुंभ:- हर क्षेत्र में उन्नति होगी, सुख समृद्धि की प्राप्ति होगी. किसी विश्वासी लोग का साथ मिलेगा. चारों तरफ से लाभ मिलेंगे. बिगड़े हुए कार्य को सफलता पूर्वक उससे निपटारा करने में सक्षम होंगे. कार्यों को करते समय किसी असमंज में न पड़े.

    शुभ अंक -1 शुभ रंग - पीला

  • मीन:- आज का दिन आपके लिए सुभाग्य का दिन होगा. सभी मनोकामनाएं पूर्ण होगी. आपके लक्ष्य की प्राप्ति होती. मन शान्त रहेगा. शरीर में नई ऊर्जा का संचालन होगा. कार्यों में मन लगेगा.

    शुभ अंक- 8 शुभ रंग - नीला

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software