- Hindi News
- विदेश
- इजरायल पर हिजबुल्लाह ने की रॉकेट की बौछार
इजरायल पर हिजबुल्लाह ने की रॉकेट की बौछार
येरूशलमः इजरायली हमले से लेबनान में 274 मौतें हो जाने से हिजबुल्लाह बौखला गया है। इजरायली हमले के थोड़ी ही देर बाद हिजबुल्लाह ने इजरायल पर रॉकेटों की बौछार कर दी। इजरायल के आसमान में एक साथ सैकड़ों रॉकेट देखकर इमरजेंसी हवालई हमले के सायरन बजने लगे। लोग जान बचाने के लिए सुरक्षित ठिकानों की ओर भागते हुए देखे जा रहे हैं। हालांकि इजरायली सेना का कहना है कि वह अपने आयरन डोम से हिजबुल्लाह के ज्यादातर रॉकेट हमलों को नाकाम कर रहा है।
इजरायल ने अदा किया ईश्वर का शुक्रिया
इजरायल ने हिजबुल्लाह के हमलों को नाकाम करने के लिए ईश्वर और आयरन डोम का शुक्रिया भी अदा किया है। हिजबुल्लाह ने यह हमला उत्तरी इज़रायल पर किया है। इजरायली सेना ने कहा कि हम इस हमले के खिलाफ हैं। हम लेबनानी सरकार को उसकी धरती से लॉन्च किए गए हिजबुल्लाह के हर रॉकेट हमले के लिए जिम्मेदार मानते हैं। हम इजरायल के लोगों की रक्षा के लिए कभी माफी नहीं मांगेंगे।' बता दें कि आज सोमवार की शाम इजरायल ने लेबनान पर लड़ाकू विमानों से बड़ा हवाई हमला किया, जिसमें कम से कम 274 लोग मारे गए हैं और 700 से ज्यादा घायल हुए हैं। इसके बाद मध्य-पूर्व में तनाव बढ़ गया है। अमेरिका को मध्य-पूर्व में सेना की तैनाती का ऐलान करना पड़ा है।