- Hindi News
- विदेश
- इजराइल ने अपार्टमेंट में दागे ड्रोन, हमले में 2 लोगों की मौतबे
इजराइल ने अपार्टमेंट में दागे ड्रोन, हमले में 2 लोगों की मौतबे
बेरुत। हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद इजराइल ने एक बार फिर लेबनान की राजधानी बेरूत पर हमला किया है। हालांकि, यह पहली बार है जब इजराइल ने बेरूत में अवासीय इलाके पर ड्रोन अटैक किया है। लेबनानी सुरक्षा सूत्र का कहना है कि इजरायल ने बेरूत में अपार्टमेंट पर हमला किया है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है। बेरूत के कोला इलाके की एक इमारत को निशाना बनाया गया। शहर की सीमा के भीतर इस तरह का पहला हमला है। जानकारी के मुताबिक, इजरायल अब हिज्बुल्लाह के अन्य नेताओं को निशाना बना रहा है।
हूती विद्रोहियों के कई ठिकानों पर हमला
हिजबुल्लाह पर हमले के बाद इजरायल ने यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर भी हमला कर रहा है। इजरायली सेना ने अपने एक बयान में कहा कि रविवार दोपहर को इजरायली एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों ने यमन के बंदरगाह शहर होदेइदाह में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर दर्जनों हमले किए हैं। इजरायली रक्षा बलों के एक बयान के अनुसार, हवाई हमलों में लड़ाकू विमानों, बिजली संयंत्रों और यमन में रास इस्सा और होदेइदाह बंदरगाहों पर एक समुद्री बंदरगाह सहित दर्जनों विमानों को निशाना बनाया गया। इजरायली सेना ने कहा कि इजरायल पर हाल ही में हुए हमले के जवाब में दर्जनों विमानों ने यमन में हूतियों के ठिकानों पर हमले किए हैं।