- Hindi News
- भारत
- दरिंदे की आंखें नोचकर भागी 10 साल की बच्ची, बहादुरी देख पुलिस भी हैरान
दरिंदे की आंखें नोचकर भागी 10 साल की बच्ची, बहादुरी देख पुलिस भी हैरान
MP News : भोपाल के बागसेवनिया थाना क्षेत्र में 10 साल की एक बच्ची अपनी बहादुरी से दरिंदगी का शिकार होने से बच गई। घटना दिवाली की रात का है, जहां एक घर में परिचित युवक घुसा और 10 साल की बच्ची को अगवा करके ले जाने लगा। इस दौरान बच्ची की नींद खुल गई और उसने आरोपी की आंखों में उंगलियां डालकर नोच लिया। फिर मौका पाते ही बच्ची आरोपी के चंगुल से छूटकर अपने घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी।
बताया जा रहा हैं कि शोर मचाने से रोकने के लिए आरोपी ने बच्ची का मुंह दबाया। इसके बाद बच्ची ने बहादुरी दिखाते हुए आरोपी की आंखों में उंगलियां डालकर तेजी से नोच दिया, जिससे बच्ची आरोपी की पकड़ से छूट गई और वह दौड़कर घर चली गई। बच्ची ने मां को घटना के बारे में जानकारी दी। बच्ची की मां ने आरोपी का पीछा किया और उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आरोपी मौके से भाग चुका था। आरोपी पीड़ित परिवार का परिचित है। आरोपी को छेड़छाड़, अपहरण व पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में चालान कर दिया।