दरिंदे की आंखें नोचकर भागी 10 साल की बच्ची, बहादुरी देख पुलिस भी हैरान

MP News : भोपाल के बागसेवनिया थाना क्षेत्र में 10 साल की एक बच्ची अपनी बहादुरी से दरिंदगी का शिकार होने से बच गई। घटना दिवाली की रात का है, जहां एक घर में परिचित युवक घुसा और 10 साल की बच्ची को अगवा करके ले जाने लगा। इस दौरान बच्ची की नींद खुल गई और उसने आरोपी की आंखों में उंगलियां डालकर नोच लिया। फिर मौका पाते ही बच्ची आरोपी के चंगुल से छूटकर अपने घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बागसेवनिया थाना प्रभारी अमित सोनी ने बताया कि थाना क्षेत्र में अपने परिवार के साथ एक बस्ती में रहने वाली 10 साल की बच्ची स्कूली छात्रा है। दिवाली की रात बच्ची और परिजन त्योहार मनाकर सो रहे थे। रात करीब 1 बजे दूसरी बस्ती में रहने वाला धर्मेन्द्र अहिरवार दबे पांव घर के अंदर घुस गया और सो रही बच्ची को गोद में उठाकर सूने स्थान पर ले गया।आरोपी बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करने लगा, तभी बच्ची की नींद खुल गई और शोर मचाना चालू कर दिया।

यह भी पढ़े - Hemant Soren Oath: हेमंत सोरेन आज शाम 4 बजे लेंगे झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ, राहल गांधी समेत ये नेता होंगे शमिल

बताया जा रहा हैं कि शोर मचाने से रोकने के लिए आरोपी ने बच्ची का मुंह दबाया। इसके बाद बच्ची ने बहादुरी दिखाते हुए आरोपी की आंखों में उंगलियां डालकर तेजी से नोच दिया, जिससे बच्ची आरोपी की पकड़ से छूट गई और वह दौड़कर घर चली गई। बच्ची ने मां को घटना के बारे में जानकारी दी। बच्ची की मां ने आरोपी का पीछा किया और उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आरोपी मौके से भाग चुका था। आरोपी पीड़ित परिवार का परिचित है। आरोपी को छेड़छाड़, अपहरण व पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में चालान कर दिया।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software