Ranchi News: अंबा के ठिकानों पर ताबाड़तोड़ छापामारी

रांची (झारखंड)। ईडी ने बीते मंगलवार को बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की विधायक अंबा प्रसाद से जुड़े रांची व हजारीबाग स्थित ठिकानों पर छापामारी की। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक ने कहा है कि भाजपा ने उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में हजारीबाग से चुनाव लड़ने के लिए टिकट देने की बात कही थी, जिसे उन्‍होंने ठुकरा दिया।

मुझ पर भाजपा ने डाला दबाव: अंबा प्रसाद

यह भी पढ़े - जम्मू-कश्मीर में भाजपा के पहले विपक्ष के नेता सुनील शर्मा कौन हैं?

समाचार एजेंसी से बात करते हुए अंबा प्रसाद ने कहा, सुबह-सवेरे ईडी की टीम आई और पूरे दिन मैं परेशान होती रही। उन्‍होंने मुझे एक ही जगह घंटों खड़ा कर रखा। मुझे भाजपा की तरफ से हजारीबाग लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का प्रस्‍ताव दिया गया था, जिसे नजरअंदाज करने पर मुझ पर दबाव डाले जाने लगा।

वह आगे कहती हैं, आरएसएस की तरफ से कई लोग आकर मुझ पर चतरा से चुनाव लड़ने का दबाव डालने लगे।मैंने ध्‍यान नहीं दिया। उन्‍होंने मुझे हजारीबाग से एक दमदार उम्‍मीदवार के तौर पर देखा क्‍योंकि हम बड़कागांव सीट से लगातार जीतते आ रहे हैं। हम कांग्रेस से हैं, बीजेपी से नहीं इसलिए हमें निशाना बनाना आसान है।

मंगलवार को अंबा के ठिकानों पर ताबाड़तोड़ छापामारी

गौरतलब है कि मंगलवार को ईडी ने कथित रूप से जमीन और ट्रांसफर-पोस्टिंग घोटालों से जुड़े मामलों में कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद से जुड़े ठिकानों पर छापामारी की थी। अंबा प्रसाद के रांची और हज़ारीबाग स्थित परिसरों छापामारी की गई थी।

समाचार एजेंसी के सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह शुरू हुई छापामारी देर रात तक चली।छापामारी ईडी के रांची जोनल कार्यालय में कांग्रेस विधायक के खिलाफ 2023 में दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायत के सिलसिले में की गई थी।

 
Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software