दरिंदगी देखकर सिहर उठे लोग, मालदा में दुष्कर्म के बाद एसिड डालकर जला दिया महिला का चेहरा

मालदा जिले के हरिश्चंद्रपुर थाना के कुशिदा अंचल के लोग एक अज्ञात महिला का शव देख कर सिहर उठे. यह बंगाल व बिहार का सीमावर्ती इलाका है. महिला का चेहरा एसिड व मिर्च डाल कर बुरी तरह से जला दिया गया था. नग्न अवस्था में शव पड़ा हुआ था. नाजुक अंगों में मिर्च भी पाया गया है. यह घटना थाना के नसरपुर-चोचपाड़ा पुलबांध इलाके की है. सुबह खेत में काम करने आये किसानों की नजर महिला पर पड़ी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि महिला के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद बेरहमी से हत्या की गयी. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

महिला की पहचान नहीं हो पायी है. मौके पर कई गावों के लोग जुटे थे. किसी ने भी महिला की पहचान नहीं की. महिला की उम्र 30 से 35 के आसपास की है. महिला के शरीर चाकू से मारने के कई निशान भी मिले हैं. घटनास्थल पर चारों पर एसिड फैला हुआ था. हत्या में उपयोग किया गया चाकू भी मिला है. उसके जले कपड़े व कंडोम भी मिले हैं. हालांकि यह सीमावर्ती इलाका है. पुलिस अनुमान लगा रही है कि महिला बिहार की भी हो सकती है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

यह भी पढ़े - दवा का पर्चा वायरल : मरीज को कौन कहें, मेडिकल स्टोर वालों ने भी पकड़ लिया सिर

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software