Jharkhand accident: वाहन की चपेट में आने से दो महिलाओं समते चार लोगों की दर्दनाक मौत

रामगढ़। झारखंड के रामगढ़ जिले में एक वाहन की चपेट में आने से दो महिलाओं और एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना मंगलवार को भूभाई गांव में गोला-रजरप्पा रोड पर उस समय हुई जब कुछ लोग सोहराई त्यौहार मना रहे थे कि तभी एक चार पहिया वाहन ने उन्हें कुचल दिया। 

गोला थाने के प्रभारी अभिषेक प्रसाद ने बताया, “जब लोग त्यौहार मना रहे थे तभी एक चार पहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। दो महिलाओं, एक बच्चे और 55 वर्षीय एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।” उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने वाहन चालक को पकड़ लिया और उसकी कथित तौर पर पिटाई कर दी। अधिकारी ने बताया कि आरोपी चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।  

यह भी पढ़े - The Sabarmati Report: अश्विनी वैष्णव ने देखी 'द साबरमती रिपोर्ट', कहा- सच्चाई सामने लाने का अच्छा प्रयास

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software