जमशेदपुर में भीषण हादसा, प्रतिमा विसर्जन करने गए डेढ़ दर्जन लोगों को ट्रक ने कुचला

जमशेदपुर : दुर्गा पूजा के विसर्जन के दौरान जमशेदपुर में मंगलवार (24 अक्टूबर) को बड़ा हादसा हो गया. एक अनियंत्रित ट्रक ने डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को कुचल दिया. कई लोग ट्रक के नीचे फंस गए. लोग इधर-उधर भागने लगे.

घटना के बाद बिष्टुपुर के पास स्थित बेलीबोधनवाला घाट पर चीख-पुकार मच गई. दरअसल, एक ट्रक अनियंत्रित होकर पीछे की तरफ ढलान पर लुढ़क गया, जो घाट की तरफ है. डेढ़ दर्जन से अधिक लोग इसकी चपेट में आ गए.

दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. काफी देर तक कई लोग ट्रक के नीचे फंसे रहे. सूचना पाकर पुलिस पहुंची, तो लोगों ने जमकर हंगामा कर दिया.

यह भी पढ़े - दवा का पर्चा वायरल : मरीज को कौन कहें, मेडिकल स्टोर वालों ने भी पकड़ लिया सिर

काफी मुश्किल के बाद ट्रक में फंसे लोगों को निकाला गया. कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि घायलों में चार लोग पूजा में ढाक बजाने वाले थे. ये लोग कीताडीह दुर्गा पूजा में ढाक बजाने के लिए आए थे. दुर्घटना जुगसलाई नया बाजार की प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुआ. गनीमत यह थी कि ट्रक पर ज्यादा सामान लोड नहीं था. अन्यथा बहुत बड़ा हादसा हो सकता था.

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software