गैंगस्टर की गर्लफ्रेंड का मर्डर, दीवार पर मिले खून के धब्बे

गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में गैंगस्टर संदीप गाडोली की गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी गई। इसके बाद उसने शव को BMW कार में डाला और दोस्तों काे 10 लाख रुपए देकर लाश को ठिकाने लगाने भेज दिया। पुलिस ने हत्या और लाश खुर्द-बुर्द करने के आरोपी होटल मालिक को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन युवती के शव और उसके साथियों का अभी कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस को छानबीन के दौरान होटल में कमरे की दीवार पर खून के धब्बे मिले हैं। एक CCTV फुटेज सामने आई है जिसमें कुछ लोग युवती के शव को खींचकर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। युवती की पहचान दिव्या पाहुजा (27) के रूप में हुई है। वह बलदेव नगर की रहने वाली थी और मॉडलिंग करती थी। दिव्या गुरुग्राम के मोस्ट वांटेड और इनामी बदमाश रहे गैंगस्टर संदीप गाडोली की गर्लफ्रेंड रही है।

संदीप की 2016 में मुंबई में पुलिस मुठभेड़ में हत्या हो गई थी। दिव्या इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी थी। 7 साल जेल में रहने के बाद वह जुलाई 2023 मे मुंबई हाईकोर्ट से जमानत मिलने पर बाहर आई थी। दिव्या का मौजूदा बॉयफ्रेंड होटल मालिक अभिजीत दिल्ली के साउथ एक्स का रहने वाला है। शव को ठिकाने लगाने के लिए आरोपी पंजाब की तरफ गए हैं। पुलिस उनकी लोकेशन का पता लगाने के प्रयास में लगी है। दिव्या पाहुजा एक जनवरी को होटल मालिक अभिजीत सिंह के साथ घूमने गई थी। फिर अभिजीत और एक अन्य के साथ 2 जनवरी की सुबह 4:15 बजे वह गुरुग्राम के सिटी पॉइंट होटल में पहुंची थी। पता चला है कि 2 जनवरी की सुबह अभिजीत सिंह ने अपने अन्य साथियों संग मिल कर दिव्या की हत्या कर दी। उसके शव को अपनी BMW गाड़ी में डाल ठिकाने लगाने के मकसद से अपने 2 अन्य साथियों को 10 लाख रुपए दिए।

यह भी पढ़े - छात्रावास अधीक्षक बनने को 11384 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा

गुरुग्राम पुलिस के एसीपी मुकेश के मुताबिक दिव्या के परिजनों ने पुलिस को बताया कि दिव्या अभिजीत नाम के व्यक्ति के साथ गई थी, जो गुरुग्राम के बस स्टैंड के पास स्थित होटल का मालिक है। अब दिव्या का फोन बंद जा रहा है। इसके बाद पुलिस होटल सिटी पाइंट पहुंची। वहां के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो सामने आया कि दिव्या की हत्या कर दी गई है। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और अभिजीत को गिरफ्तार कर लिया। होटल सिटी पाइंट काे किराए पर लेकर चलाने वाले विजय ने बताया कि रात डेढ़ बजे वह सिटी होटल पाइंट के पहली मंजिल के रूम नंबर 111 में पहुंचा तो देखा की दीवारों पर खून के धब्बे लगे हुए थे। इसी बीच सुबह साढ़े 7 बजे दिव्या का फोन बंद आया तो उसके परिजन होटल पहुंच गए। वहां उन्होंने दिव्या के बारे में पूछताछ की और सीसीटीवी देखने की मांग की। होटल की ओर से उनको सीसीटीवी दिखाने से मना कर दिया तो वे सेक्टर 14 पुलिस थाने पहुंच गए। पुलिस होटल पर पहुंची और सीसीटीवी चेक किए तो पूरे मामले का खुलासा हो गया।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software