पश्चिम चंपारण में अज्ञात लड़की का लाश बरामद

अरवल-पुलिस जिला के साठी स्थित गांव के पास सड़क पुल निर्माण कार्य के लिए बने दो डायवर्सन के बीच पुलिस ने एक अज्ञात लड़की की लाश लावारिस हालत में बरामद किया है।

उक्त युवती हरा रंग की सलवार समीज व गुलाबी रंग का फुल स्वेटर पहनी हुई है तथा उसके गले में लाल और काला रंग का माला और बाएं हाथ में लाल धागा बांधा हुआ है। मृतिका के चेहरे पर जगह-जगह निशान पाया गया है। वहीं गर्दन पर काला धाबा भी दिखाई दे रहा है। मुंह से झाग निकला हुआ था। तथा होठ काला दिख रहा था।

शव को देखने से प्रतीत हो रहा है कि युवती के साथ कहीं अन्यत्र जगह घटना का अंजाम देकर साक्ष छुपाने की नीयत से मध्य रात्रि में लाकर फेंक दिया गया है। वहीं इस घटना को लेकर तरह-तरह कि शंका लोगों द्वारा लगाई जा रही है। कोई इसे सामूहिक बलात्कार तो कोई प्रेम प्रसंग का मामला बता रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छान बीन शुरू कर दी तथा इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दूरभाष पर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, इंस्पेक्टर थाने पर पहुंच कर लाश को बारिकी से निरीक्षण किया।

इस संदर्भ में डीएसपी ने रविवार को बताया कि प्रथम दृष्टिया पुलिस मामले की दो बिंदुओं पर जांच कर रही है। जिसमें पहला मुंह से झांग का निकलना जहर तथा दूसरा गला दबाने से मृत्यु प्रतीत हो रही है। पुलिस अज्ञात युवती के शव को सोशल मीडिया के माध्यम से पहचान कराने की कोशिश में जुटी हुई है। वहीं बलात्कार के मामले में पूछे जाने पर डीएसपी ने बताया कि पुलिस हर एक बिंदुओं पर जांच कर रही है। स्पेशल जांच एवं पोस्टमार्टम के लिए लिखा गया है। सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में मेडिकल टीम गठित कर पोस्टमार्टम किया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।

यह भी पढ़े - इंजन और कोच के बीच पिसा रेलकर्मी, हादसे का Video देख दहल जाएगा दिल

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software