- Hindi News
- भारत
- केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार का बड़ा तोहफा, एक महीने की सैलरी के बराबर मिलेगा बोनस
केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार का बड़ा तोहफा, एक महीने की सैलरी के बराबर मिलेगा बोनस
वित्त मंत्रालय ने केंद्र सरकार के कर्मियों को दीपावली (Central government employees Diwali Bonus) के मौके पर नॉन-प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (एडहॉक बोनस) देने की घोषणा की है. इसके तहत सभी पात्र कर्मियों को 30 दिन के वेतन जितनी राशि मिलेगी. केंद्र सरकार के ग्रुप-बी और ग्रुप-सी के अंतर्गत आने वाले वे अराजपत्रित कर्मचारी, जो किसी प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस स्कीम के तहत नहीं आते हैं, उन्हें भी यह बोनस दिया जायेगा. एडहॉक बोनस का फायदा केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के सभी योग्य कर्मियों को भी मिलेगा. ये कर्मी भी होंगे पात्र : जो अस्थायी तौर से एडहॉक बेस पर नियुक्त हैं, उन्हें भी यह बोनस मिलेगा, बशर्ते उनकी सेवा के बीच कोई ब्रेक न रहा हो. ऐसे कर्मचारी जो, 31 मार्च 2023 को या उससे पहले सेवा से बाहर हो गये, त्यागपत्र दे दिया हो या सेवानिवृत्त हुए हों, उन्हें स्पेशल केस माना जायेगा. इसके तहत वे कर्मी, जो अमान्य तरीके से मेडिकल आधार पर 31 मार्च से पहले रिटायर हो गये या दिवंगत हो गये हैं, लेकिन वित्तीय वर्षमें छह माह तक नियमित ड्यूटी की है, तो उन्हें एडहॉक बोनस के योग्य माना जायेगा.