- Hindi News
- भारत
- पटना के होटल में नाबालिग लड़की को ब्लैकमेल करके लाया था ब्वॉयफ्रेंड, रेड पड़ी तो हुए कई और खुलासे..
पटना के होटल में नाबालिग लड़की को ब्लैकमेल करके लाया था ब्वॉयफ्रेंड, रेड पड़ी तो हुए कई और खुलासे..
Patna Crime News: पटना के राजीव नगर थाने के नेपाली नगर में शुक्रवार की देर शाम एक होटल में बिना आइडी प्रूफ के कपल को कमरा दिया जा रहा था. इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब राजीव नगर पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान अलग-अलग कमरों से पांच कपल मिले. इनमें एक कपल नाबालिग था. ये सभी ऐश-मौज करने के लिए होटल में गये थे. लेकिन बिना जांच पड़ताल और आधार कार्ड आदि आइडी प्रूफ के ही उन्हें कमरे दे दिये गये थे. पुलिस ने इस मामले में होटल के मैनेजर अविनाश कुमार व 12वीं क्लास के नाबालिग छात्र को गिरफ्तार कर लिया.
नाबालिग लड़की ने लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप
ब्वाय फ्रेंड पर ब्लैकमेलिंग करने का आरोप
मौके पर पकड़े पांच कपल को थाना पर लाया गया. जिसमें से चार कपल बालिग थे और उन सभी को उनके परिजनों को बुला कर सौंप दिया गया. लेकिन एक कपल नाबालिग था. नाबालिग कपल में शामिल लड़की ने अपने ब्वाय फ्रेंड पर ब्लैकमेलिंग करने का आरोप लगाते हुए राजीव नगर थाने में केस दर्ज करा दिया. लड़की ने आरोप लगाया है कि ब्वायफ्रेंड ने उसकी कुछ निजी तस्वीरें रखी हैं और उसे वह जबरन होटल में ले आया था. इसके बाद पुलिस ने उसके ब्वायफ्रेंड को भी पकड़ कर कोर्ट में प्रस्तुत कर दिया. जबकि नाबालिग लड़की को परिजनों को सौंप दिया गया है. उसका बयान भी कोर्ट में कराया जायेगा.
थानाध्यक्ष बोले- होटल मालिक पर भी केस दर्ज
राजीव नगर थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि कपल को बिना आधार कार्ड या अन्य आइडी प्रूफ के कमरा दिया जाता था. सेक्स रैकेट चलाये जाने संबंधी फिलहाल कोई साक्ष्य नहीं मिला है. होटल के कमरे से मिली नाबालिग लड़की के बयान पर केस दर्ज किया गया है. होटल मालिक के संबंध में जानकारी ली गयी है. उस पर भी लापरवाही का केस दर्ज किया गया है.