20 दिसंबर का इतिहास: मतदान के लिए आयु 21 से घटाकर 18 वर्ष करने संबंधी विधेयक को आज ही के दिन मिली मंजूरी

नई दिल्ली। देश और दुनिया में 20 दिसम्बर को यूं तो कई ऐसी बड़ी घटनाएं घटित हुईं जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गईं, लेकिन भारत के परिदृश्य में युवाओं के लिए यह दिन बेहद खास रहा । वर्ष 1988 में संसद ने संविधान संशोधन के माध्यम से मतदान करने की आयु 21 से घटाकर 18 साल करने संबंधी विधेयक को मंजूरी इसी दिन दी थी।

देश-दुनिया के इतिहास में 20 दिसम्बर की तारीख में दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:-1757 : क्लाइव को बंगाल का गवर्नर बनाया गया। 1924 : जर्मनी में एडोल्फ हिटलर की समय से पहले जेल से रिहाई। 1942 : कलकत्ता पर जापानियों का पहला हवाई हमला। 1955 : भारतीय गोल्फ यूनियन की स्थापना।

1971 : जनरल याह्या खां ने पाकिस्तान का राष्ट्रपति पद छोड़ा, जुल्फिकार अली भुट्टो राष्ट्रपति बने। 1973 : यूरोपीय देश स्पेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री एडमिरल लुईस करेरो ब्लांको की मैड्रिड में एक कार बम हमले में मौत। 1985 : तिरूपति में भगवान वेंकटेश्वर को रत्नजड़ित मुकुट पहनाया गया, जिसकी कीमत उस समय 5.2 करोड़ रूपए आंकी गई। 

1988 : संसद ने संविधान संशोधन के माध्यम से मतदान करने की आयु 21 से घटाकर 18 साल करने संबंधी विधेयक को मंजूरी दी। 1990 : भारत और पाकिस्तान एक दूसरे पर परमाणु हमला नहीं करने पर सहमत हुए। 1999 : पुर्तगाल ने मकाउ क्षेत्र चीन को सौंपा। 2007 : पाकिस्तान की संघीय शरीयत अदालत ने पाकिस्तान नागरिकता अधिनियम को महिलाओं के प्रति भेदभावपूर्ण बताया। 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software