बीजापुर में नक्सलियों ने बीजेपी नेता को उतारा मौत के घाट

बीजापुर: नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना करतूत को अंजाम दिया है. माओवादियों ने शादी समारोह में शामिल होने जा रहे बीजेपी नेता तिरुपति को धारदार हथियार से मारकर जख्मी कर दिया. इलाज के दौरान बीजेपी नेता की अस्पताल में मौत हो गई है.

नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना करतूत को अंजाम देते हुए बीजेपी नेता की हत्या कर दी है. बीजेपी नेता शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकले थे. रास्ते में माओवादियों ने बीजेपी के मंडल संयोजक और जनपद सदस्य तिरुपति को धारदार हथियार से हमला कर जख्मी कर दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत जनपद सदस्य तिरुपति को अस्पताल पहुंचा जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

बीजेपी नेता की नक्सलियों ने की हत्या:

बीजेपी नेता तिरुपति शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकले थे. रास्ते में पहले से घात लगाए नक्सलियों ने उनपर जानलेवा हमला कर दिया. धारदार हथियार से किए गए हमले में तिरुपति बुरी तरह से जख्मी हो गए. आस पास के लोगों ने तुरंत जनपद सदस्य तिरुपति को अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में इलाज के दौरान बुरी तरह से जख्मी बीजेपी नेता ने दम तोड़ दिया.

बीजेपी नेता तिरुपति जो बीजेपी के मंडल संयोजक और जनपद सदस्य थे शादी समारोह में शामिल होने गए थे. रास्ते में नक्सलियों ने घात लगाकर उनपर जानलेवा हमला किया. लोगों ने तत्काल उनको अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.- जीतेंद्र यादव, बीजापुर, एसपी

अस्पताल में जुटे समर्थक:

बीजेपी नेता की मौत की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग जिला अस्पताल पहुंच गए. परिजनों का कहना था कि नक्सलियों ने धारदार हथियार से गर्दन छाती पर जानलेवा वार किया था. ये पहली बार नहीं है जब बीजेपी नेता की हत्या बस्तर में हुई है. विधानसभा चुनाव से पहले भी नक्सलियों ने बीजेपी नेता की हत्या की थी. बीजेपी नेता की हत्या की खबर के बाद इलाके में सन्नाटा पसर गया है. मृतक बीजेपी नेता की मौत की खबर मिलने के बाद उनके परिजन और समर्थक सदमे हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. हत्या को अंजाम देने वाले नक्सलियों की तलाश की जा रही है.

बस्तर में नक्सलियों ने किन किन बीजेपी नेताओं को मारा:

नक्सलियों ने नीलकंठ ककेम को 5 फरवरी 2023 को मौत के घाट उतार दिया. 10 फरवरी 2023 को सागर साहू की हत्या माओवादियों ने कर दी. 11 फरवरी 2023 को रामधर अलामी की हत्या नक्सलियों ने घात लगाकर की दी. 29 मार्च 2023 रामजी डोडी की हत्या माओवादियों ने कर दी. 21 जून 2023 को नक्सलियों ने बड़ी ही निर्ममता के साथ अर्जुन काका की हत्या कर दी. 20 अक्टूबर 2023 को मोहला मानपुर बिरझू तारम की हत्या नक्सलियों ने कर दी. 4 नवंबर 2023 को रतन दुबे की हत्या माओवादियों ने घात लगाकर की थी.

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software