- Hindi News
- Bihar News: फंदे से लटका मिला महिला सिपाही का शव, जेल परिसर में मचा हंगामा
Bihar News: फंदे से लटका मिला महिला सिपाही का शव, जेल परिसर में मचा हंगामा
Motihari News: मोतिहारी सेंट्रल जेल परिसर में उस वक्त हंगामा मच गया जब महिला सिपाही किरण कुमारी का शव उसके ही कमरे से लटका हुआ मिला.
Motihari News: मोतिहारी सेंट्रल जेल परिसर में उस वक्त हंगामा मच गया जब महिला सिपाही किरण कुमारी का शव उसके ही कमरे से लटका हुआ मिला. उसकी पहचान सीवान के गरूधन थाने के मुंछा गांव निवासी 26 वर्षीय किरण कुमारी के रूप में की गयी. सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस बल के साथ पहुंचे जेल अधीक्षक ने शव को फंदे से उतरवाया. जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया.
जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि मृतक सिपाही किरण जेल परिसर में एक महिला सिपाही के साथ उसके कमरे में रहती थी. बुधवार सुबह ड्यूटी से आने के बाद उसने अपने घर फोन कर भाभी प्रियंका से बात की। इसके बाद वह सब्जियां काटने लगीं. अचानक उसके कमरे का गेट बंद कर दिया, दूध वाला आया और गेट खटखटाया तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। इसी बीच उसके एक साथी ने जेल अधीक्षक के बॉडीगार्ड को फोन कर बताया कि किरण फोन नहीं उठा रही है. अंगरक्षक ने जेल अधिकारी को फोन पर सूचना दी. इसके बाद अधिकारी महिला कांस्टेबलों के साथ वहां पहुंचे और गेट खटखटाया. जब घर के अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो कक्ष अधिकारी गेट तोड़कर कमरे में दाखिल हुए। फंदे से शव लटकता देख दंग रह गए। किरण कुमारी की दोस्त महिला कांस्टेबल विभा ने बताया कि किरण की बड़ी बहन सरिता जो दिल्ली में रहती है. उन्हें फोन कर घटना की जानकारी दी। सरिता ने अपने पिता को फोन कर बताया कि किरण अब इस दुनिया में नहीं रही.
यहां 2021 में पोस्ट किया गया
किरण कुमारी की पोस्टिंग 2021 में मोतिहारी सेंट्रल जेल में हुई, आठ साल पहले उनके भाई लालू और किरण को एक साथ पुलिस की नौकरी मिली थी. मामले में एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि महिला सिपाही का शव उसके कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला. एफएसएल टीम को बुलाया गया है. जांच चल रही है. आखिर इसकी वजह क्या है।