Lucknow: डिप्टी सीएम ने सभी सीएमओ और सीएमएस को किया एलर्ट

On

Lucknow: प्रंचड गर्मी के बढते प्रभाव को देखते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रदेश के जिलों के सीएमओ और सीएमएस को एलर्ट मोड में रहने के लिए निर्देशित किया। भर्ती मरीजों का हाल जानने के लिए वार्डाे में अधिकारी नियमित क रें राउंड

लखनऊ: प्रंचड गर्मी के बढते प्रभाव को देखते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रदेश के जिलों के सीएमओ और सीएमएस को एलर्ट मोड में रहने के लिए निर्देशित किया। डिप्टी सीएम ने कहा कि हीट वेव व गर्मी से होने वाली बीमारियों का सरकारी अस्पतालों में इलाज की पुख्ता व्यवस्था है। डॉक्टर की सलाह, जाँच से लेकर दवा तक मुफ्त मुहैया कराई जा रही है। डॉक्टर लक्षण व जाँच कर बीमारियों की पहचान करें। इसमें किसी भी तरह की कोताही न बरती जाये। लक्षण महसूस होने पर रोगी तुरंत सरकारी अस्पतालों की इमरजेंसी में आयेंं। ब्रजेश पाठक ने रविवार को हीट वेव को लेकर कहा कि सरकारी अस्पतालों में पैथोलॉजी व रेडियोलॉजी जाँचें 24 घंटे हो रही हैं।

इमरजेंसी का संचालन भी हो रहा है। मरीजों को सभी दवायें सरकारी अस्पताल में मुफ्त मुहैया कराई जा रही हैं। डॉक्टर मरीजों को अस्पताल की ही दवायें लिखें ताकि मरीजों को दवा के लिए भटकना न पड़े। अस्पताल के अधिकारी दवाओं का स्टॉक मैनटेन कर लें। ग्लूकोज, बुखार, पेट दर्द, एंटीबायोटिक, ओरआरएस घोल के पैकेट समेत दूसरी दवाओं का पर्याप्त स्टॉक जुटा लें। उन्होंने कहा कि हीट वेव समेत गर्मी से होने वाली दूसरी बीमारियों के इलाज की व्यवस्था की मैं खुद मॉनीटरिंग कर रहा हूँ। सभी अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है।

अधिकारी अस्पतालों में जाकर व्यवस्थाये देखें। वहीं सीएमएस व अधीक्षक सुबह शाम वार्डों का राउंड लें और गर्मी से होने वाली बीमारियों के मरीजों का ब्यौरा उपलब्ध करायें। वार्डों में पंखा, कूलर, एसी, ठंडे पानी के लिए वॉटर कूलर को रोज देखें। गड़बड़ी होने पर तुरंत दुरुस्त कराये। बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था भी रखें। रोगी कल्याण समिति के बजट का इन कामों में इस्तेमाल कर सकते हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि इसमें किसी भी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

Post Comment

Comment List

ताजा समाचार

इश्क में शिक्षक पति का मर्डर, इस सबूत से प्रेमी संग पकड़ी गई कातिल पिंकी इश्क में शिक्षक पति का मर्डर, इस सबूत से प्रेमी संग पकड़ी गई कातिल पिंकी
UP News : कानपुर में हुए टीचर राजेश गौतम हत्याकांड की गुत्थी सुलझ गई है। राजेश का एक्सीडेंट नहीं, बल्कि...
हर दिल में उतरी उप डाकपाल के सम्मान में बलिया डाक अधीक्षक की ये पंक्तियां
बलिया : थाने पहुंची किशोरी बोली - 'मेरा अपहरण नहीं हुआ था, मैं...'
विदाई के वक्त प्रेमिका को देख सकपका गया दूल्हा, सच सामने आते ही दुल्हन ने लिया बड़ा फैसला
आज का राशिफल। 2 दिसंबर, 2023
हेट स्पीच के खिलाफ
यूपी में शिक्षा मित्रों की बेहतर होगी स्थिति, बढ़ेगा मानदेय, जानिए अब कितना देने की है तैयारी, क्या कहते हैं अधिकारी