
Ballia News : आदिव्य मिश्र को आखिर कब मिलेगा न्याय ?
Ballia News : उच्चाधिकारियों के अलावा सम्पूर्ण समाधान दिवस व थाना दिवस पर न्याय की गुहार लगा चुके बैरिया थाना क्षेत्र के टेंगरही निवासी आदित्य मिश्र काफी परेशान है।
Ballia News : उच्चाधिकारियों के अलावा सम्पूर्ण समाधान दिवस व थाना दिवस पर न्याय की गुहार लगा चुके बैरिया थाना क्षेत्र के टेंगरही निवासी आदित्य मिश्र काफी परेशान है। उनकी समस्या का समाधान कब होगा? कोई बताने वाला नहीं है।
बैरिया तहसील क्षेत्र के टेंगरही गांव निवासी आदित्य मिश्र द्वारा सक्षम अधिकारियों को भेजे गये शिकायती पत्र के मुताबिक उनके पड़ोसी दबंग है, जो उनके घर के सामने जबरन गोबर, कूड़ा व करकट रख रहे है। विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो जा रहे है। विपक्षियों का नाम थाना बैरिया व विभन्न थानों में रजिस्टर 8 में दर्ज है।
आदित्य मिश्र का आरोप है कि विपक्षी अपने पालतु मवेशियों का गोबर व घर का कूडा करकट उनके रिहायसी मकान के सामने सहन में जबरदस्ती रख रहे है। विपक्षियों के इस कृत्य से न सिर्फ संक्रामक बीमारियों, बल्कि लोक प्रदूषण का भी खतरा बढ़ गया है। बावजूद इसके सक्षम अधिकारी न्यायसंगत कार्यवाही से परहेज कर रहे है। हद तो तब हो गई, जब शिकायत का संज्ञान लेते हुए उप जिला मजिस्ट्रेट बैरिया द्वारा नायब तहसीलदार को कार्यवाही के लिएभेजा गया, लेकिन नायब तहसीलदार द्वारा कार्यवाही करने से बेवजह इन्कार कर दिया गया। आदित्य मिश्र ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।
Related Posts
Post Comment
ताजा समाचार

Comment List