बलिया : एंटी करप्शन टीम ने रजिस्ट्रार कानूनगो को रंगे हाथ किया गिरफ्तार

On

Ballia News : पुलिस की भ्रष्टाचार निवारण (एंटी करप्शन) की टीम ने मंगलवार को बिल्थरा रोड तहसील के तहसीलदार कार्यालय में कार्यरत एक रजिस्ट्रार कानूनगो को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

Ballia News : पुलिस की भ्रष्टाचार निवारण (एंटी करप्शन) की टीम ने मंगलवार को बिल्थरा रोड तहसील के तहसीलदार कार्यालय में कार्यरत एक रजिस्ट्रार कानूनगो को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। भ्रष्टाचार निवारण (एंटी करप्शन) संगठन गोरखपुर के प्रभारी ट्रैप टीम संतोष कुमार दीक्षित ने बताया कि टीम ने मंगलवार को बिल्थरा रोड तहसील के तहसीलदार कार्यालय में कार्यरत रजिस्ट्रार कानूनगो राघवेंद्र सिंह को रिश्वत के दो हजार सात सौ रुपए सहित रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि उभांव थाना क्षेत्र के अतरौल गांव के सोना मौर्या ने अपनी पुश्तैनी जमीन की खतौनी पर गलत नाम हीरा लाल के स्थान पर सोना मौर्या दर्ज कराने के लिए तहसीलदार, बिल्थरा रोड के यहां दफा 38 का वाद दाखिल किया था। तहसीलदार, बिल्थरा रोड ने इससे संबंधित फाइल रजिस्ट्रार कानूनगो राघवेंद्र सिंह को सही नाम दर्ज कराने के लिए दिया था।

रजिस्ट्रार कानूनगो राघवेंद्र सिंह ने सही नाम दर्ज करने के लिए सोना मौर्या से दो हजार सात सौ रुपए रिश्वत की मांग किया था। सोना मौर्या ने रजिस्ट्रार कानूनगो के कारनामे की शिकायत भ्रष्टाचार निवारण (एंटी करप्शन) संगठन, गोरखपुर से की थी। उन्होंने बताया कि उभांव थाना में रजिस्ट्रार कानूनगो राघवेंद्र सिंह के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 व भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 की सुसंगत धारा में नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Post Comment

Comment List

ताजा समाचार

बलिया में एंटी करप्शन की टीम बड़ी कार्रवाई बलिया में एंटी करप्शन की टीम बड़ी कार्रवाई
बांसडीह, बलिया : एंटी करप्शन की टीम ने मंगलवार को बांसडीह तहसील से राजस्व कर्मी सहित एक अन्य व्यक्ति को...
खंड शिक्षा अधिकारी की डांट से आहत होकर जहर खाने वाले शिक्षक की मौत 
भाजपा की जीत और पेंशन आंदोलन का भविष्य : उठ रहे सवालों के बीच बलिया अटेवा का बड़ा बयान
बलिया में थानाध्यक्ष पर मुकदमा
बलिया : दिल्ली में मिला स्कूल से गायब छात्र, जानिए पूरा मामला
प्रेमिका की हत्या कर प्रेमी ने खुद को मारी गोली, रिश्ते में दोनों थे जीजा-साली
बलिया बेसिक शिक्षा के लिए बड़ी खबर, खण्ड शिक्षा अधिकारी के पत्र से बढ़ी हलचल