सम्पूर्ण समाधान दिवस : बलिया डीएम ने काटा डीएसओ का वेतन, चकबंदी अधिकारी से स्पष्टीकरण तलब

On

सिकंदरपुर, बलिया। सिकंदरपुर तहसील सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित  सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की लंबी लाइन लगी रही।

सिकंदरपुर, बलिया। सिकंदरपुर तहसील सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित  सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की लंबी लाइन लगी रही। यहां आए 147 मामलों में 10 का निस्तारण मौके पर करने के साथ ही शेष जनसमस्याओं को सम्बंधित अधिकारियों को सौंपते हुए जिलाधिकारी ने गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया। कहा कि सम्बंधित अधिकारी मौके पर जाकर मामले को निस्तारित करे। इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने वरासत, आइजीआरएस व चकबंदी के मामलों को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

संपूर्ण समाधान दिवस में आए 147 मामलों में राजस्व विभाग के 71, चकबंदी के 21, आपूर्ति के 4, विकास विभाग के 11, बिजली विभाग के 4, वन विभाग के तीन व पुलिस विभाग के 33 आवेदन आए। चकबंदी के मामले ज्यादे आने पर चकबंदी अधिकारी से स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। समाधान दिवस पर अनुपस्थित रहने पर जिला पूर्ति अधिकारी का एक दिन का वेतन काटने का भी निर्देश दिया।

इस दौरान एडिशनल एसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी, उपजिलाधिकारी रवि कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह, सीओ भूषण वर्मा, नायब तहसीलदार सीपी यादव, परियोजना अधिकारी सरस्वती साक्य, मनोज यादव, थानाध्यक्ष दिनेश पाठक आदि उपस्थित रहे।

Post Comment

Comment List