बलिया SOG और पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता : काफी दिनों से चल रहा था खेल, 12 गिरफ्तार

On

Ballia News : पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में SOG व सहतवार पुलिस को सफलता मिली है।

Ballia News : पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में SOG व सहतवार पुलिस को सफलता मिली है। संयुक्त टीम ने आनलाइन लाटरी के माध्यम से जुआ/सट्टा खेलने-खेलवाने वाले 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 21,500 रुपये नगद, कैलकुलेटर, 4 एनड्रायड मोबाइल, 6 किपैड मोबाइल तथा फाइल में 31 पेज लाटरी लगे सम्बन्धित कागजात बरामद किया गया।

एसओजी/सर्विलांस प्रभारी अजय यादव मय हमराह हेड कां. कृष्ण कुमार सिंह, रोहित यादव, राकेश यादव व विक्रान्त कुमार, कां. विकास सिंह, विनोद रघुवंशी, अर्जुन यादव बद्री सिंह चौराहा सहतवार पर मौजूद थे। वहीं, सहतवार कस्बा चौकी प्रभारी कमलाशंकर गिरी मय हमराह हेड कां. रत्नेश कुमार, कां. अक्षय शुक्ला के साथ पहुंच गये। पुलिस टीम आपस में बातचीत कर रही थी, तभी मुखबिर ने पशु चिकित्सालय के सामने सिंह लाइन होटल के पीछे की तरफ हाते में ई-लाटरी (आनलाइन) जुआ की सूचना दी।

इसके बाद पुलिस टीम उच्चाधिकारियों से तलाशी की अनुमति प्राप्त कर सिंह लाइन होटल सहतवार के पीछे निगेहबानी शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक वहां कुछ लोग कुर्सी पर बैठे थे। सामने स्टूल पर मोबाइल फोन, नगदी कैल्कुलेटर, कागज व पेन रखा था। अन्य लोग आनलाइन मोबाइल के जरिए ई-लाटरी (आनलाइन) जुआ खेल रहे थे। कुर्सी पर बैठे व्यक्ति द्वारा कहा जा रहा था कि बारह नम्बर लगाओं 100 रुपया पाओं, तभी 2 व्यक्तियों द्वारा 12-12 रुपया दिया गया। कुर्सी पर बैठा व्यक्ति मोबाइल से कुछ देखकर बोला कि लाटरी जाने दीजिए। 

वहां की गतिविधि देख पुलिस टीम ने दबिश देते हुए आवश्यक बल प्रयोग कर वहां मौजूद 12 लोगों को पकड लिया। पूछताछ में पता चला कि यह हाता रितेश सिंह पुत्र आत्मा नन्द सिंह (निवासी सहतवार) का है। यह आनलाइन जुआ रितेश सिंह, राजू कुंवर पुत्र उदय कुंवर (निवासी सहतवार), सूर्यकान्त सिंह उर्फ टप्पू सिंह पुत्र स्व. रामायण सिंह (निवासी सहतवार), बडे गुप्ता पुत्र भरत प्रसाद गुप्ता (निवासी : इन्दू मार्केट, कोतवाली बलिया) इत्यादि के कहने पर मैं (भरत प्रसाद गुप्ता राजकुमार गुप्ता), रामआशीष चौहान व अन्य लोग आनलाइन जुआ खेला रहे थे। सभी अभियुक्तों को मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए चालान न्यायालय भेजा गया। 

यह भी पढ़े - बलिया : स्कूल में पड़ा मिला बैग और मोबाइल, छात्र गायब ; परिजन परेशान

गिरफ्तार अभियुक्त 

1.राजन गुप्ता पुत्र स्व. शिवनारायण निवासी जापलिनगंज, कोतवाली बलिया।

2.भरत प्रसाद गुप्ता पुत्र स्व. पारसनाथ गुप्ता निवासी सहतवार, थाना सहतवार, बलिया।

3.राजकुमार गुप्ता पुत्र स्व. परशुराम गुप्ता निवासी हनुमानगंज, सुखपुरा, बलिया।

4.रामआशीष चौहान पुत्र स्व. रामचन्द्र चौहान निवासी धरहरा, सुखपुरा, बलिया।

5.ओमप्रकाश गुप्ता पुत्र स्व. अग्निदेव प्रसाद निवासी बहादुरपुर, कोतवाली बलिया।

6.विरेन्द्र प्रसाद पुत्र स्व. परमानन्द निवासी बोडिया, सुखपुरा, बलिया।

7.सलाउद्दीन उर्फ भुट्टू पुत्र रोजादीन निवासी सहतवार, सहतवार, बलिया।

8.विन्देश्वरी साह पुत्र स्व. राधाकृष्ण शाह निवासी सैइदपुर, खेजुरी, बलिया।

9.मनोज कुमार पुत्र गणेश प्रसाद, निवासी बडी बाजार, बांसडीह, बलिया।

10.मनू गुप्ता पुत्र गणेश गुप्ता निवासी बडी बाजार, बांसडीह बलिया।

11.विनोद सिंह पुत्र सुरेन्द्र नाथ सिंह निवासी सहतवार, बलिया।

12.शशिकान्त चौरसिया पुत्र उर्फ सोनी पुत्र सत्यनारायण चौरसिया निवासी बांसडीह, बलिया।

Post Comment

Comment List

ताजा समाचार

बलिया में एंटी करप्शन की टीम बड़ी कार्रवाई बलिया में एंटी करप्शन की टीम बड़ी कार्रवाई
बांसडीह, बलिया : एंटी करप्शन की टीम ने मंगलवार को बांसडीह तहसील से राजस्व कर्मी सहित एक अन्य व्यक्ति को...
खंड शिक्षा अधिकारी की डांट से आहत होकर जहर खाने वाले शिक्षक की मौत 
भाजपा की जीत और पेंशन आंदोलन का भविष्य : उठ रहे सवालों के बीच बलिया अटेवा का बड़ा बयान
बलिया में थानाध्यक्ष पर मुकदमा
बलिया : दिल्ली में मिला स्कूल से गायब छात्र, जानिए पूरा मामला
प्रेमिका की हत्या कर प्रेमी ने खुद को मारी गोली, रिश्ते में दोनों थे जीजा-साली
बलिया बेसिक शिक्षा के लिए बड़ी खबर, खण्ड शिक्षा अधिकारी के पत्र से बढ़ी हलचल