
भारतीय ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन बैरिया की टीम घोषित, जानिए किसे मिला कौन पद
बैरिया, बलिया। भारतीय ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन बैरिया की बैठक स्थानीय डाक बंगला में तहसील अध्यक्ष शिवदयाल पांडेय "मनन" की अध्यक्षता में रविवार को सपन्न हुई।
बैरिया, बलिया। भारतीय ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन बैरिया की बैठक स्थानीय डाक बंगला में तहसील अध्यक्ष शिवदयाल पांडेय "मनन" की अध्यक्षता में रविवार को सपन्न हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह के निर्देश पर कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें रविन्द्र सिंह व वीरेंद्र मिश्र को संरक्षक, शिव दयाल पांडेय मनन अध्यक्ष के अलावा अखिलेश पाठक को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रविन्द्र मिश्र को कनिष्ठ उपाध्यक्ष, श्रीमननरायण तिवारी को महामंत्री, अजय सिंह मंटू को कोषाध्यक्ष, धीरज सिंह को सूचना मंत्री, करुणासिंधु द्विवेदी गुड्डू को सह मंत्री तथा भानु प्रताप सिंह को सर्व सम्मति से मार्गदर्शक चुना गया।
संरक्षक रविन्द्र सिंह व वीरेंद्र मिश्र ने संघ को चलाने के लिए आवश्यक निर्देश दिया। कहा कि आपसी सामंजस्य स्थापित कर संघ को अच्छे तरह से चलाया जा सकता है। सभी उपस्थित सदस्यों ने संघ को बेहतर ढ़ग से चलाने के लिए अपनी-अपनी राय उपस्थित पत्रकारों के बीच रखी। अध्यक्ष ने सबको आश्वासन दिया कि किसी भी पत्रकार की किसी भी समस्या के लिए हमारा संगठन हमेशा तत्पर रहेगा। किसी पत्रकार को अपनी बात कहने की छूट रहेगी। कोई पत्रकार कोई बात उठाएगा। उसकी परेशानियां दूर करने की कोशिश रहेगी। इस अवसर पर विश्वनाथ तिवारी,विद्याभूषण चौबे, दया शंकर तिवारी, सतेंद्र पांडेय, निर्भय पांडेय, धीरज सिंह, हरे राम यादव, रिंकू तिवारी, अर्जुन साह आदि उपस्थित रहे। संचालन अरविंद पाठक ने किया।
Related Posts
Post Comment
ताजा समाचार

Comment List