Ballia News: घाघरा में डूबे दो लड़कों की पहचान, साइकिल और कपड़े; एसडीएम और कोतवाल पहुंचे

On

बांसडीह, बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के सामने घाघरा नदी के किनारे बुधवार की शाम नदी में नहा रहे दो बालक बाढ़ के पानी में डूब गये।

बांसडीह, बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के सामने घाघरा नदी के किनारे बुधवार की शाम नदी में नहा रहे दो बालक बाढ़ के पानी में डूब गये। घाघरा के तट पर बड़ी संख्या में जुटे ग्रामीण नदी के पानी में बालकों को ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं.

घाघरा नदी में बाढ़ का पानी गांव के किनारे रिंग बंधा के पास पहुंच गया है। गांव के टोलापार मुहल्ला निवासी मंहथ यादव का 11 वर्षीय पुत्र विकास यादव और विश्वकर्मा राजभर का 10 वर्षीय पुत्र रवि राजभर घर से साइकिल लेकर नदी में स्नान करने गये थे.

बताया जा रहा है कि दोपहर करीब डेढ़ बजे दोनों लड़के नहाने के लिए नदी में कूद गये. वहां नहा रहे दूसरे लड़कों के मुताबिक नदी में कूदे दोनों लड़के नदी से बाहर नहीं निकल सके. अनुमान के मुताबिक दोनों बालक नदी के गहरे पानी में चले गये. सूचना पर पहुंचे परिजन आदि ने नदी घाट पर रखी बच्चों की साइकिल व कपड़ों की पहचान की। ग्रामीणों ने नाव के जरिए आसपास बालकों को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। 

अंधेरा होने के कारण नाव भी वापस घाट पर लौट आयी. नदी घाट पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी थी. मौके पर पहुंचे एसडीएम राजेश गुप्ता ने एनडीआरएफ टीम को सूचना दी। उन्होंने परिजनों से घटना की जानकारी ली. मौके पर कोतवाल योगेन्द्र प्रसाद सिंह, प्रधान सुग्रीव यादव, संजय परिहार, नवनीत खरवार आदि बच्चों को ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं।

यह भी पढ़े - बलिया में पिता-पुत्र समेत चार जालसाजी का मुकदमा, ये है मामला

Post Comment

Comment List