
Ballia News in Hindi: चार साल पहले चोरी हुई बाइक के साथ दो गिरफ्तार
बांसडीह, बलिया। वर्ष 2021 में सुखपुरा थाना क्षेत्र में आई एक बारात से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
बांसडीह, बलिया। वर्ष 2021 में सुखपुरा थाना क्षेत्र में आई एक बारात से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल सहित अवैध पिस्तौल व कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस ने 3/25 आर्म्स एक्ट व धारा 411, 420, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज कर चालान न्यायालय कर दिया.
कोतवाल योगेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि सोमवार को उनि अरुण कुमार सिंह अपने हमराही के. राजू कुमार एवं धीरज कुमार के साथ चेकिंग के दौरान अवनीनाथ मंदिर के पास से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया. नाम पता पूछते हुए जब जमा की तलाशी ली गई तो एक ने अपना नाम कृष्णा नट पुत्र बजरंगी नट (निवासी ग्राम पुरापार थाना सुखपुरा) बताया। तलाशी के दौरान पिस्तौल के साथ एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। वही दूसरे ने अपना नाम नितेश नट पुत्र संजय नट (निवासी पुरापार थाना सुखपुरा) बताया. इसके पास से एक स्प्लेंडर प्लस बरामद हुआ। निरीक्षण करने पर उपरोक्त मोटरसाइकिल इन्द्रजीत सिंह पुत्र कृपाशंकर सिंह (निवासी रतसर थाना गड़वार) की है, जो सुखपुरा बारात से चोरी हुई थी।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि यह मोटरसाइकिल मैंने लगभग ढाई वर्ष पूर्व चोरी की थी। आज मैं और मेरा साथी कृष्णानंद इसे बेचने के लिए बिहार जा रहे थे। वहां हम औने-पौने दाम पर मोटरसाइकिल बेचकर अपना खर्च चलाते हैं। आज हम दोनों अवनीनाथ मंदिर पर भीड़ का फायदा उठाकर एक और नई मोटरसाइकिल चोरी करने की फिराक में थे, तभी पकड़े गये. नंबर प्लेट के बारे में पूछने पर बताया कि चोरी की मोटरसाइकिल पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चलाते हैं, ताकि हम पकड़े नहीं जा सकें.
Related Posts
Post Comment
ताजा समाचार

Comment List