
बलिया : सरयू नदी की लहरों का उत्पात, गोपाल नगर में कटान का SDM ने किया निरीक्षण
बैरिया, बलिया। उप जिलाधिकारी बैरिया आत्रेय मिश्र ने सोमवार को गोपालनगर टाढ़ी में सरयू नदी में हो रहे कटान का लेकर निरीक्षण किया।
बैरिया, बलिया। उप जिलाधिकारी बैरिया आत्रेय मिश्र ने सोमवार को गोपालनगर टाढ़ी में सरयू नदी में हो रहे कटान का लेकर निरीक्षण किया। इस दौरान संज्ञान में आया कि पिछले वर्ष आबादी के पास कटान नहीं हो रहा था।परंतु इस समय सरयू द्वारा बैक रोल कर के पीछे की तरफ की उपजाऊ भूमि का कटान किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त ब्रहम बाबा के स्थान पर भी कटान हो रहा है।
इस संबंध में एसडीएम ने बाढ खंड के अधिकारी सहायक अभियंता अमृतलाल को फोन करके तुरंत कटान रोधी कार्य किये जाने के लिए निर्देशित किया। वही जिलाधिकारी को भी पत्र के माध्यम से सरयू से गोपालनगर टाढ़ी मे हो रहे कटान से अवगत कराया जाएगा। उप जिलाधिकारी ने तटवर्ती लोगों को भरोसा दिलाया है कि कटान रोधी कार्य करने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश भेजा जा रहा है। तटवर्ती लोग भी कटान से सतर्क रहें।
Related Posts
Post Comment
ताजा समाचार

Comment List