Ballia: इस तारीख से बलिया के लिए शुरू होंगी सभी रद्द और डायवर्ट ट्रेनों का संचालन, देखें रूट और टाइमिंग

On

बलिया: वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि औड़िहार स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। सीआरएस के निरीक्षण के बाद ट्रेनों का संचालन पहले की तरह होगा।

बलिया: छपरा-वाराणसी रूट पर औड़िहार स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. मंगलवार से सभी रद्द और डायवर्ट ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। 20 दिनों के बाद परिचालन सुचारु होने से वाराणसी, औड़िहार, गाजीपुर, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा आने-जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।

देरी से चल रही ट्रेनें समय पर चलेंगी। औड़िहार जंक्शन पर निर्माण कार्य पूरा होने के बाद मुख्य संरक्षा अधिकारी के निरीक्षण के बाद ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी दे दी गई। इसके बाद 05135- 05136 छपरा-औड़िहार-छपरा, 15111-15112 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा पैसेंजर और 05169- 05170 बलिया-प्रयागराज रामबाग-बलिया और 05445-05446 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संचालित होंगी. समय।

वहीं, लंबी दूरी की ट्रेनें छपरा-सूरत-छपरा स्पेशल ट्रेन, आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस, ओखा-नाहरलागुन स्पेशल ट्रेन, 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस, बरौनी-अंबाला कैंटोनमेंट एक्सप्रेस, छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस, बलिया-आनंद विहार टर्मिनल , लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस, दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस, बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस औड़िहार स्टेशन से होकर चलेंगी।

Post Comment

Comment List