
बलिया: बकरीद त्योहार के लिए लगा बकरा बाजार: बलिया में दूर-दूर से आए ग्राहकों ने की खरीदारी, 10 से 50 हजार तक हुई बिक्री
बलिया न्यूज: बलिया के द्वाबा नेशनल इंटर कॉलेज बैरिया के मैदान में लगी बकरा मंडी में बकरों की जमकर खरीद-बिक्री हुई.
बलिया न्यूज: बलिया के द्वाबा नेशनल इंटर कॉलेज बैरिया के मैदान में लगी बकरा मंडी में बकरों की जमकर खरीद-बिक्री हुई. बाजार में दस से पचास हजार बकरे मौजूद थे। बकरीद के मद्देनजर लोगों ने देर शाम तक बकरों की खरीदारी की। इस दौरान लोगों ने करीब एक हजार बकरों की खरीद-फरोख्त की.
रोहुआ तिवारी के परमात्मा राय की बकरी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. इसकी कीमत 50 हजार थी. यह बकरा हर किसी को आकर्षित कर रहा था. सुबह से ही व्यापारी बकरियों को लेकर मैदान में खड़े थे। काले, सफेद और चित्तीदार बकरों को लेकर खरीदारों में काफी उत्साह देखा गया। लोग अपनी पसंद व हैसियत के अनुसार बकरे ले जाते दिखे। बकरा जितना खूबसूरत होगा कीमत उतनी ही ज्यादा होगी.
मुद्रास्फीति के कारण मूल्य वृद्धि
वहीं बाजार में पांच से दस हजार रुपये के बकरों की बिक्री सबसे अधिक रही. मंडी में बकरे लेकर आए रेयाज राशिद सलीम आदि ने बताया कि पिछले साल उन्होंने सात से आठ हजार के बकरे बेचे थे। लेकिन इस बार दस हजार से नीचे बेचने पर घाटा होगा। उन्होंने बताया कि चारा बहुत महंगा हो गया है. नीबू और चोकर के दाम कई गुना बढ़ गए हैं। ऐसे में बकरियों को पालना महंगा पड़ता है, जिसे देखते हुए इस बार इनकी कीमतें भी बढ़ गई हैं. शाम होते ही क्षेत्रीय लोग मेले में पहुंचे और बकरों की खरीदारी की।
Related Posts
Post Comment
ताजा समाचार

Comment List