
बलिया सीएमएस ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, लापरवाही पर 5 स्वास्थ्य कर्मियों को नोटिस
बलिया : जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. दिवाकर सिंह ने कई वार्डों का निरीक्षण किया.
बलिया : जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. दिवाकर सिंह ने कई वार्डों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ओपीडी, इमरजेंसी मेडिकल वार्ड, एक्स-रे, एनआरसी, पैथोलॉजी में व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अव्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए स्वास्थ्य कर्मियों को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा.
सीएमएस ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर आयुष चिकित्सक डॉ. एके पाण्डेय, ऑडियोलॉजिस्ट प्रशांत कौशिक, संदीप यादव व नर्स पुष्पा व लीलावती के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए. ओपीडी में डॉ. अजय पांडेय ने पर्चे पर बाहर से दवा लिखे जाने पर नाराजगी जताई। संबंधित अधिकारी को चिकित्सक पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके बाद मरीज की शिकायत पर दो नर्सों को नोटिस जारी किया गया। सीएमएस डॉ. दिवाकर सिंह ने कहा कि पांच लापरवाह स्वास्थ्य कर्मियों को नोटिस जारी किया गया है.
Related Posts
Post Comment
ताजा समाचार

Comment List