
Road accident in ballia: ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मारी, सेल टैक्स क्लर्क की मौत
बलिया : गडवार-बलिया मार्ग पर सुखपुरा थाना क्षेत्र के अलावलपुर गांव के समीप शनिवार की रात ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार सेल टैक्स विभाग के लिपिक की मौत हो गयी
बलिया : गडवार-बलिया मार्ग पर सुखपुरा थाना क्षेत्र के अलावलपुर गांव के समीप शनिवार की रात ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार सेल टैक्स विभाग के लिपिक की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजनों का बुरा हाल है।
गड़वार थाना क्षेत्र के बभनौली गांव निवासी महेश श्रीवास्तव (47) पुत्र वीरेंद्र श्रीवास्तव बलिया प्रकोष्ठ कर विभाग में लिपिक के पद पर कार्यरत था. रोज की तरह शनिवार को भी वह ड्यूटी कर घर लौट रहा था। वह अभी अलावलपुर गांव के पास पहुंचे ही थे कि तभी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे महेश श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई। आनन-फानन में एंबुलेंस से उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन रोते बिलखते अस्पताल पहुंचे। थानाध्यक्ष पारस नाथ सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
Related Posts
Post Comment
ताजा समाचार

Comment List