बलिया में 26 और 27 मई को 'शहर सरताज' का शपथ ग्रहण समारोह, जानिए कब किसे दिलाई जाएगी शपथ?

On

Ballia Nikay chunav: शपथ ग्रहण समारोह अब निकाय चुनाव के बाद बलिया में होगा। 26 व 27 मई को दो नगर पालिकाओं व दस नगर पंचायतों के नवनिर्वाचित नेताओं को शपथ दिलाई जाएगी.

Ballia Nikay chunav: शपथ ग्रहण समारोह अब निकाय चुनाव के बाद बलिया में होगा। 26 व 27 मई को दो नगर पालिकाओं व दस नगर पंचायतों के नवनिर्वाचित नेताओं को शपथ दिलाई जाएगी. सरकार के फरमान जारी होने के बाद 12 नगर निकायों के नवनिर्वाचित 12 अध्यक्ष व 195 पार्षद शपथ लेंगे. स्थानीय निकाय के अधिकारियों ने शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी शुरू कर दी है। शपथ दिलाने के लिए जिलाधिकारी द्वारा संबंधित डिप्टी कलेक्टरों को नामित किया गया है।

जिला प्रशासन की ओर से बुधवार को जारी अधिसूचना के अनुसार डिप्टी कलेक्टर रसड़ा 26 मई को सुबह 11 बजे नगर पालिका रसड़ा के गांधी पार्क में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाएंगे. इसके अलावा उपजिलाधिकारी बांसडीह 26 मई को नगर पंचायत सहतवार के बड़ा पोखरा में शाम 4 बजे मनियार के परशुराम बाबा के आवास पर 11 बजे व बांसडीह में दोपहर 1 बजे नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाएंगे. शरीर परिसर।

उप समाहर्ता रसदा एवं सिकंदरपुर के पदाधिकारियो को उसी दिन प्रात: 11 बजे अपराह्न 3 से 4 बजे के बीच गांधी इण्टर कालेज में पद की शपथ दिलायी जायेगी. नागरा नगरपालिका भवन में। 27 मई को नगर पालिका बलिया और नगर पंचायत चितबड़ागांव, रातसाड, चितबड़ागांव, बेलथराद, रेवती और बैरिया में भी शपथ ग्रहण समारोह होगा.

वहीं डिप्टी कलेक्टर सदर नवनिर्वाचित सदस्यों को बलिया में शाम 4 बजे नगर पालिका परिसर, नगर पंचायत चितबड़ागांव कार्यालय परिसर- रामलीला मैदान में सुबह 10 बजे व बीका भगत के पोखरा परिसर स्थित रतसाड़ में शपथ दिलाएंगे. - पूर्वाह्न 11 बजे। डिप्टी कलेक्टर बेलथरारोड शाम 4 बजे जीएम इंटर कॉलेज में नगर पंचायत बेलथरारोड पदाधिकारियों को शपथ दिलाएंगे. 27 मई को। उप समाहर्ता बांसडीह एवं नवनिर्वाचित नगर पंचायत बैरिया के पदाधिकारी एक ही दिन दोपहर 3 से 4 बजे के बीच नगर पंचायत रेवती निकाय परिसर में शपथ लेंगे.

यह भी पढ़े - बलिया : दिल्ली में मिला स्कूल से गायब छात्र, जानिए पूरा मामला

Post Comment

Comment List

ताजा समाचार

बलिया में एंटी करप्शन की टीम बड़ी कार्रवाई बलिया में एंटी करप्शन की टीम बड़ी कार्रवाई
बांसडीह, बलिया : एंटी करप्शन की टीम ने मंगलवार को बांसडीह तहसील से राजस्व कर्मी सहित एक अन्य व्यक्ति को...
खंड शिक्षा अधिकारी की डांट से आहत होकर जहर खाने वाले शिक्षक की मौत 
भाजपा की जीत और पेंशन आंदोलन का भविष्य : उठ रहे सवालों के बीच बलिया अटेवा का बड़ा बयान
बलिया में थानाध्यक्ष पर मुकदमा
बलिया : दिल्ली में मिला स्कूल से गायब छात्र, जानिए पूरा मामला
प्रेमिका की हत्या कर प्रेमी ने खुद को मारी गोली, रिश्ते में दोनों थे जीजा-साली
बलिया बेसिक शिक्षा के लिए बड़ी खबर, खण्ड शिक्षा अधिकारी के पत्र से बढ़ी हलचल