UPSC में बलिया के युवा! एसडीएम शिशर को 16वीं रैंक, किसान की बेटी का भी हुआ चयन

On

बलिया। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 के नतीजों में उत्तर प्रदेश का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है।

बलिया। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 के नतीजों में उत्तर प्रदेश का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। जहां जानकारी के मुताबिक इस बार बलिया से 2 लोगों का चयन किया गया है।

बात करते हैं यूपीएससी में 16वीं रैंक हासिल करने वाले शिशर कुमार सिंह की। उनकी इस सफलता से उनके घर के साथ ही जिले में भी खुशी का माहौल है. उनके अलावा बलिया की पूजा राय ने सफलता हासिल की है।

चौथे प्रयास में 16वीं रैंक- बलिया के शिशिर कुमार सिंह ने चौथे प्रयास में सफलता हासिल की है। उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ माइन्स यूनिवर्सिटी, धनबाद (झारखंड) से ग्रेजुएशन (बी.टेक) किया है। उनका वैकल्पिक विषय गणित था। शिशिर को फोटोग्राफी, नाटक श्रृंखला देखने और क्रांतिकारी शैली की हिंदी कविताएं पढ़ने का शौक है।

सफलता से बेहद खुश हैं माता-पिता - बेटे की सफलता से शिशिर के माता-पिता बेहद खुश हैं. शिशिर के पिता ने बताया कि उनका बेटा शुरू से ही पढ़ाई को लेकर गंभीर था. जहां उनकी प्रारंभिक शिक्षा बलिया में हुई वहीं IIT करने के बाद शिशिर बैंगलोर में नौकरी करने लगे। इसी बीच 2016 में शिशिर और उनके तीन दोस्तों ने तय किया कि उन्हें यूपीएससी क्वालिफाई करना है।

यह भी पढ़े - बलिया में थानाध्यक्ष पर मुकदमा

वाराणसी सदर में एसडीएम के पद पर हैं शिशिर- शिशिर को यूपी पीसीएस की पहली सफलता 2020 में मिली थी। एसडीएम के तौर पर शिशिर वाराणसी सदर में तैनात हैं, जबकि यूपीएससी 2022 का रिजल्ट आने के बाद शिशिर के परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जब पता चला कि शिशिर ने 16वीं रैंक हासिल की है। वहीं, शिशिर की मां का कहना है कि शिशिर में पढ़ाई को लेकर गजब का जज्बा था और जो सपना शिशिर देखता था। इसके पीछे वह काफी मेहनत करते थे।

बलिया की पूजा ने भी फहराया परचम - वहीं बलिया जिले के हनुमान गंज प्रखंड के खोरीपकड़ निवासी पूजा राय ने भी 390वीं रैंक लाकर सफलता हासिल की है. पूजा राय की मां आशा बहू और पिता किसानी का काम करते हैं। जबकि पूजा भी जिला अस्पताल में संविदा पर कार्यरत थी।

Post Comment

Comment List

ताजा समाचार

बलिया में एंटी करप्शन की टीम बड़ी कार्रवाई बलिया में एंटी करप्शन की टीम बड़ी कार्रवाई
बांसडीह, बलिया : एंटी करप्शन की टीम ने मंगलवार को बांसडीह तहसील से राजस्व कर्मी सहित एक अन्य व्यक्ति को...
खंड शिक्षा अधिकारी की डांट से आहत होकर जहर खाने वाले शिक्षक की मौत 
भाजपा की जीत और पेंशन आंदोलन का भविष्य : उठ रहे सवालों के बीच बलिया अटेवा का बड़ा बयान
बलिया में थानाध्यक्ष पर मुकदमा
बलिया : दिल्ली में मिला स्कूल से गायब छात्र, जानिए पूरा मामला
प्रेमिका की हत्या कर प्रेमी ने खुद को मारी गोली, रिश्ते में दोनों थे जीजा-साली
बलिया बेसिक शिक्षा के लिए बड़ी खबर, खण्ड शिक्षा अधिकारी के पत्र से बढ़ी हलचल