आज घर में तिलकोत्सव है बलिया में आग ने मचाया कोहराम, आधा दर्जन झोपड़ी व सामान जलकर राख; महिला झुलसी

On

बलिया, दुबहर : क्षेत्र के नगवां गांव में मंगलवार की दोपहर अज्ञात कारणों से लगी आग में चार गाय जिंदा जल गयी, जबकि एक महिला भी गंभीर रूप से झुलस गयी.

बलिया, दुबहर : क्षेत्र के नगवां गांव में मंगलवार की दोपहर अज्ञात कारणों से लगी आग में चार गाय जिंदा जल गयी, जबकि एक महिला भी गंभीर रूप से झुलस गयी. ज्ञात हो कि नगवां ग्राम पंचायत में मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे अवधेश यादव के घर से निकली चिंगारी ने विकराल रूप धारण कर लिया. इसमें अवधेश यादव की दो रिहायशी झोपड़ियों के अलावा मैजिक टेंपो और अनाज समेत घर का कई जरूरी सामान जलकर राख हो गया.

वहीं भोला यादव की दो झोपड़ी और उसमें रखी चौकी, खाट, कपड़े, बर्तन, अनाज आदि जल गए, जबकि भोला यादव और उनके बड़े भाई सिंटू का तिलक आज लगा हुआ है. बब्बन यादव की दो झोपड़ियों के अलावा उनका दैनिक उपयोग का सारा सामान और उनकी साइकिल भी जल गई। रमाशंकर यादव की तीन झोपड़ियों में दो गाय, खाट और दैनिक उपयोग की सभी चीजें जल गईं।

मनीष यादव की दो झोपड़ियों में दो गाय, भूसा आदि जलकर राख हो गई। रमाशंकर की पत्नी शिव कुमारी देवी अपनी गाय को बचाने के प्रयास में पूरी तरह से झुलस गई, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. वह खतरे से बाहर है। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पिंटू जावेद, प्रधान प्रतिनिधि भुनेश्वर पासवान आदि ने लेखपाल को अवगत कराया और इन गरीब परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग की.

Post Comment

Comment List

ताजा समाचार

बलिया में एंटी करप्शन की टीम बड़ी कार्रवाई बलिया में एंटी करप्शन की टीम बड़ी कार्रवाई
बांसडीह, बलिया : एंटी करप्शन की टीम ने मंगलवार को बांसडीह तहसील से राजस्व कर्मी सहित एक अन्य व्यक्ति को...
खंड शिक्षा अधिकारी की डांट से आहत होकर जहर खाने वाले शिक्षक की मौत 
भाजपा की जीत और पेंशन आंदोलन का भविष्य : उठ रहे सवालों के बीच बलिया अटेवा का बड़ा बयान
बलिया में थानाध्यक्ष पर मुकदमा
बलिया : दिल्ली में मिला स्कूल से गायब छात्र, जानिए पूरा मामला
प्रेमिका की हत्या कर प्रेमी ने खुद को मारी गोली, रिश्ते में दोनों थे जीजा-साली
बलिया बेसिक शिक्षा के लिए बड़ी खबर, खण्ड शिक्षा अधिकारी के पत्र से बढ़ी हलचल