बलिया में भीषण सड़क हादसा: झोपड़ी में घुसकर पलटा बेकाबू ट्रक, पिता की मौत; बेटा रेफर

On

रामगढ़, बलिया न्यूज : बलिया से बैरिया की ओर सीमेंट ले जा रहा तेज रफ्तार ट्रक रविवार तड़के बेकाबू होकर झोपड़ी में सो रहे लोगों को रौंदता हुआ निकल गया।

रामगढ़, बलिया न्यूज : बलिया से बैरिया की ओर सीमेंट ले जा रहा तेज रफ्तार ट्रक रविवार तड़के बेकाबू होकर झोपड़ी में सो रहे लोगों को रौंदता हुआ निकल गया। इससे बैरिया थाना क्षेत्र के श्रीनगर निवासी देव प्रकाश सिंह (58) पुत्र झोपड़ी में सो रहा था. पदुम देव सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनका 25 वर्षीय पुत्र राहुल ट्रक में फंसा रह गया। करीब आधे घंटे बाद पहुंची पुलिस ने पोकलेन की मदद से ट्रक में फंसे राहुल को बाहर निकाला और इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। इस घटना में एक गाय और एक बछड़े की भी मौत हो गई है। इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। श्रीनगर गांव में मातम पसर गया है।

बता दें कि कटान पीड़ित देव प्रकाश सिंह के परिजन शनिवार की रात खाना खाकर सो रहे थे। बलिया से सीमेंट ले जा रहा ट्रक सुगरछपरा ढाले से 10 मीटर आगे अनियंत्रित होकर देव प्रकाश सिंह की झोपड़ी में जा घुसा और पलट गया। इससे झोपड़ी में सो रहे देव प्रकाश सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। उसका पुत्र राहुल कुमार सिंह ट्रक के नीचे फंस गया। ट्रक पलटने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जाग गए। चीख पुकार सुनकर लोग मौके की ओर दौड़े। पहले तो ट्रक में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली.

सूचना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची बैरिया पुलिस ने पोकलेन की मदद से ट्रक के नीचे फंसे लोगों को बाहर निकाला। देव प्रकाश सिंह की मौत हो गई थी। गंभीर रूप से घायल राहुल को स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया। इस घटना से देव प्रकाश सिंह की पत्नी सुशीला, बेटी रंजना सिंह का रो-रोकर बुरा हाल है। देव प्रकाश सिंह गायों की देखभाल कर किसी तरह अपनी आजीविका चला रहे थे। देव प्रकाश और उसके मवेशियों की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

Post Comment

Comment List

ताजा समाचार

बलिया में एंटी करप्शन की टीम बड़ी कार्रवाई बलिया में एंटी करप्शन की टीम बड़ी कार्रवाई
बांसडीह, बलिया : एंटी करप्शन की टीम ने मंगलवार को बांसडीह तहसील से राजस्व कर्मी सहित एक अन्य व्यक्ति को...
खंड शिक्षा अधिकारी की डांट से आहत होकर जहर खाने वाले शिक्षक की मौत 
भाजपा की जीत और पेंशन आंदोलन का भविष्य : उठ रहे सवालों के बीच बलिया अटेवा का बड़ा बयान
बलिया में थानाध्यक्ष पर मुकदमा
बलिया : दिल्ली में मिला स्कूल से गायब छात्र, जानिए पूरा मामला
प्रेमिका की हत्या कर प्रेमी ने खुद को मारी गोली, रिश्ते में दोनों थे जीजा-साली
बलिया बेसिक शिक्षा के लिए बड़ी खबर, खण्ड शिक्षा अधिकारी के पत्र से बढ़ी हलचल