बलिया में दो बाइक व सात पिस्टल-कारतूस के साथ दो युवक गिरफ्तार, दो रात के अंधेरे में हुए फरार

On

बलिया : पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर के निर्देशन में नरही पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया,

बलिया : पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर के निर्देशन में नरही पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनके दो साथी भागने में सफल रहे. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने .315 बोर के कारतूस के साथ सात पिस्टल और दो बाइक बरामद की है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय में चालान पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक डीपी तिवारी ने बताया कि नरही थाना प्रभारी पन्नेलाल शनिवार की रात अपने साथियों के साथ लक्ष्मणपुर चौराहे पर मौजूद थे, तभी सूचना मिली कि चार संदिग्ध दो बाइकों से दौलतपुर तिराहे की ओर कथरिया की ओर से आ रहे हैं. उसके पास काफी अवैध हथियार हैं।

सूचना पर वाहन की चेकिंग के दौरान पुलिस ने अभिषेक सिंह (ग्राम पिपराकला थाना नरही निवासी) व अभिषेक यादव (निवासी बिलरिया थाना नरही) को गिरफ्तार कर लिया. जबकि उसके दो साथी दीपक तिवारी (निवासी : बहुआरा थाना सहतवार) व रजनीश गुप्ता (निवासी : बाबर थाना नरही) फरार हो गये.

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से दो मोटरसाइकिल सहित सात पिस्टल .315 बोर और दो मिस कारतूस .315 बोर बरामद किया गया है. दोनों आरोपियों का धारा 411, 413, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत चालान किया गया। गिरफ्तार व फरार आरोपियों के खिलाफ नरही, सिटी कोतवाली, दुभर, सुखपुरा आदि थानों में पहले से ही कई मामले दर्ज हैं. बरामद दो बाइकों में एक पल्सर नं. यूपी 60 एबी 3052 और 01 है, जबकि दूसरी पल्सर पर नंबर प्लेट गायब है।

यह भी पढ़े - बलिया : कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए 17 दिसम्बर तक ऑनलाइन आवेदन करें युवक-युवतियां

गिरफ्तारी टीम

गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष नरही पन्नालाल, उपनिरीक्षक अंजनी सिंह व अजय कुमार यादव, का. रितेश मिश्रा, प्रशांत सिंह, इमरान खान व रंजीत यादव शामिल थे।

Post Comment

Comment List

ताजा समाचार

बलिया में एंटी करप्शन की टीम बड़ी कार्रवाई बलिया में एंटी करप्शन की टीम बड़ी कार्रवाई
बांसडीह, बलिया : एंटी करप्शन की टीम ने मंगलवार को बांसडीह तहसील से राजस्व कर्मी सहित एक अन्य व्यक्ति को...
खंड शिक्षा अधिकारी की डांट से आहत होकर जहर खाने वाले शिक्षक की मौत 
भाजपा की जीत और पेंशन आंदोलन का भविष्य : उठ रहे सवालों के बीच बलिया अटेवा का बड़ा बयान
बलिया में थानाध्यक्ष पर मुकदमा
बलिया : दिल्ली में मिला स्कूल से गायब छात्र, जानिए पूरा मामला
प्रेमिका की हत्या कर प्रेमी ने खुद को मारी गोली, रिश्ते में दोनों थे जीजा-साली
बलिया बेसिक शिक्षा के लिए बड़ी खबर, खण्ड शिक्षा अधिकारी के पत्र से बढ़ी हलचल