
निकाय चुनाव- बेल्थरा रोड में जनसंपर्क अभियान तेज, जनता से 'मन की बात' कर रहीं रेणु गुप्ता
बेल्थरा रोड। बलिया में नगर निगम चुनाव को लेकर विभिन्न दलों के प्रत्याशी जनता के बीच पहुंच रहे हैं.
बलिया, बेल्थरा रोड। बलिया में नगर निगम चुनाव को लेकर विभिन्न दलों के प्रत्याशी जनता के बीच पहुंच रहे हैं. तो वहीं बेल्थरारोड से निवर्तमान अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता की पत्नी रेणु गुप्ता भी चुनावी मैदान में जनता के बीच पहुंच रही हैं.
रेणु गुप्ता लगातार लोगों के पास पहुंच रही हैं और उनसे अपने मन की बात कह रही हैं। रेणु गुप्ता के जनसंपर्क अभियान में महिला कार्यकर्ता सक्रिय रूप से भाग ले रही हैं। जब से चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ है तब से रेणु निकाय जनता के बीच पहुंचकर उनके मन की बात जानने की कोशिश कर रही है!
रेणु गुप्ता का कहना है कि अगर वह जीतती हैं तो बेल्थराड का और विकास करेंगी और इस सपने को साकार करने के लिए वह जनता से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही हैं. रेणु गुप्ता का दावा है कि उन्हें पूरे समाज का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
Related Posts
Post Comment
ताजा समाचार

Comment List