
बलिया में चोरी की बाइक के साथ तस्कर गिरफ्तार, सवा किलो गांजा भी मिला।
बलिया। पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में रसड़ा पुलिस को सफलता मिली है.
बलिया। पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में रसड़ा पुलिस को सफलता मिली है. मंडा मोड़ के पास उपनिरीक्षक अमरजीत यादव व होरीलाल मे मौजूद थे, जिनकी निगरानी फोर्स कर रही थी. इसी बीच मुखबिर खास की सूचना के आधार पर आरोपी संजीव सिंह पुत्र स्वर्गीय सतेंद्र सिंह (निवासी छोटका कुरेम थाना रसड़ा, बलिया) को चोरी की बाइक व 01 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा के साथ कटुरा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया.
गौरतलब हो कि जिले में अवैध शराब व नशीले पदार्थों की तस्करी को लेकर प्रशासन हमेशा सक्रिय रहता है. इसी क्रम में पुलिस को इस तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. बरामदगी के आधार पर रसदा कोतवाली पुलिस ने धारा 41/411/414/420/467/468/471 भादवि एवं 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी का चालान न्यायालय में पेश किया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अमरजीत यादव व होरीलाल, हेड कॉम. बृजेश यादव थानाध्यक्ष व अरविंद यादव शामिल थे।
Related Posts
Post Comment
ताजा समाचार

Comment List